Advertisement
पटना : ईएसआईसी हर जिले में खोलेगी डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय
पटना : राज्य के हर जिले में अब बीमित कर्मियों एवं उनके परिवारों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत बेहतर सुविधा मुहैया होगी. राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों में एक डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय स्थापित करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा पिछले दिनों निगम मुख्यालय को भेजे गये प्रस्ताव पर मुख्यालय […]
पटना : राज्य के हर जिले में अब बीमित कर्मियों एवं उनके परिवारों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत बेहतर सुविधा मुहैया होगी. राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों में एक डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय स्थापित करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा पिछले दिनों निगम मुख्यालय को भेजे गये प्रस्ताव पर मुख्यालय ने अपनी सहमति दे दी है.
जिला डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, शाखा प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी तैनात किये जायेंगे. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि इन डिस्पेेंसरी और शाखा कार्यालय से बीमित को नकद हितलाभ, दवाई, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, प्राथमिक इलाज के साथ-साथ सुपर स्पेशियलिटी इलाज के लिए रेफर किया जा सकेगा.
निगम के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस साल के अंत तक सभी डिस्पेंसरी काम करने लगेंगी. 400 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. कुमार ने बताया कि बिहार में कर्मचारी राज्य बीमा योजना केवल 16 जिलों में पूर्ण रूप से क्रियान्वित थी, लेकिन हाल में बिहार के शेष 22 जिलों के जिला मुख्यालयों के निगम सीमा क्षेत्र में भी इस योजना का क्रियान्वयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement