Advertisement
पटना : वज्रपात से चार की गयी जान
कटिहार में दो व बांका – कैमूर में एक-एक की मौत पटना : सूबे में रविवार को वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. कटिहार में जहां दो बच्चों की मौत हो गयी, वहीं बांका व भभुआ में एक-एक की मौत हो गयी. वहीं कुछ लोग घायल भी हैं. कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड […]
कटिहार में दो व बांका – कैमूर में एक-एक की मौत
पटना : सूबे में रविवार को वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. कटिहार में जहां दो बच्चों की मौत हो गयी, वहीं बांका व भभुआ में एक-एक की मौत हो गयी.
वहीं कुछ लोग घायल भी हैं. कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र की महेशपुर पंचायत में रविवार की दोपहर वज्रपात मो इजहार की 12 साल की बेटी खुशनुमा खातून और मो सतानु के बेटे मो इंतखाब (10) की मौत हो गयी. वहीं चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.
इधर, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बिरमां गांव में एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में एक अन्य लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गयी है. वहीं कैमूर जिले के भभुआ थाने के सीवों गांव में रविवार को ठनके से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां और बहन झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. साथ ही ठनका की चपेट में आने से एक बकरी की भी जान चली गयी.
तेज बारिश से बचने के लिए सीवों गांव के मेले के पास मुराली बिंद और उसके भाई बिगन बिंद के परिवार के लोग घर के पास ही स्थित आम के पेड़ के नीचे बैठे थे. इसी बीच अचानक ठनका गिरा. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान चंदा कुमारी ने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement