पीएमसीएच के कैदी वार्ड में पुलिस की छापेमारी
Advertisement
कैदी वार्ड में बैठ मोबाइल से ठेके और रंगदारी की हो रही थी डील
पीएमसीएच के कैदी वार्ड में पुलिस की छापेमारी कैदी वार्ड की सुरक्षा में लगे एक एसआई व एक हवलदार समेत 15 पुलिसकर्मी निलंबित पटना : पहली बार जेल जानेवालों के लिए सलाखें भले ही डरावनी लगती हो. लेकिन, हार्डकोर क्रिमिनल इससे नहीं घबराते. सलाखों के पीछे कैद रहने के बाद भी उनकी साजिश चलती रहती […]
कैदी वार्ड की सुरक्षा में लगे एक एसआई व एक हवलदार समेत 15 पुलिसकर्मी निलंबित
पटना : पहली बार जेल जानेवालों के लिए सलाखें भले ही डरावनी लगती हो. लेकिन, हार्डकोर क्रिमिनल इससे नहीं घबराते. सलाखों के पीछे कैद रहने के बाद भी उनकी साजिश चलती रहती हैं. बेऊर जेल का कैदी वार्ड हो या फिर पीएमसीएच का, सब जगह तस्वीर एक जैसी है. कैद में रह कर बड़े अपराधी क्या गुल खिला रहे हैं, इसका खुलासा पटना पुलिस की छापेमारी में हुई. दरअसल एसएसपी के निर्देश पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पीएमसीएच के कैदी वार्ड में छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों की असलियत सामने आयी है. इलाज के बहाने कैदी वार्ड में चार बड़े अपराधी मोबाइल फोन से बात करते हुए पकड़े गये. इसमें ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में जेल में बंद कुंदन सिंह, नीरज, सुनील राय और खगड़िया जिले का अपराधी रणवीर यादव शामिल हैं.
इन लोगों के पास एप्पल कंपनी का फोन व कुल 11 स्मार्टफोन मिले हैं. अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि कुंदन सिंह और नीरज काफी दिन से यहां से ठेके का टेंडर मैनेज कर रहे थे. रंगदारी की वसूली के लिए भी फोन यहीं से करते थे. सबसे बड़ा खुलासा तो यह हुआ है कि दोनों भागने की तैयारी में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement