पटना: मेंटेनेंस को लेकर कटी बिजली निर्धारित समय से अधिक गुल रही. इस कारण लोगों का हाल बेहाल रहा. गुरुवार को पावर सब स्टेशन के ओवरलोड, बिजली तार टूटने व फीडर बंद होने से बिजली कटौती हुई. मौर्या लोक स्थित पावर सब स्टेशन के ओवर लोड होने से दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली का आना-जाना लगा रहा.
दोपहर 2 बजे एएन कॉलेज के समीप बिजली का तार टूटने से तीन घंटा बिजली गुल रही. एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन के बंद रहने से बोरिंग रोड समेत सब स्टेशन से आपूर्ति होनेवाले इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही. विकास भवन फीडर बंद रहने से पंत भवन समेत बोरिंग केनाल रोड में सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. हनुमान नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे व बहादुरपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने की सूचना दी गयी थी, लेकिन निर्धारित समय से अधिक देर तक बिजली आपूर्ति ठप रही. सब्जीबाग में दो घंटा तक बिजली गुल रहने पर लोगों ने पानी समस्या को लेकर हंगामा किया. जक्कनपुर फीडर रात नौ बजे से डेढ़ घंटा बंद रहने से आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती रही.
पीएमसीएच गेट के सामने ट्रांसफर्मर में लगी आग : पीएमसीएच गेट के सामने एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि आसपास बनी झोपड़ियों में आग नहीं लगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.