27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना खा रहे किसान को गोलियों से भूना

बच्चों के बीच झगड़ा होने पर हुआ था विवाद, आरोपित ने दी थी धमकी पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर गांव की बिंद टोली के 50 वर्षीय किसान की सोमवार की रात अंधाधुंध फायरिंग कर पांच हथियारबंद अपराधियों ने उसकी हत्या उस वक्त कर दी जब वह अपने खेत में […]

बच्चों के बीच झगड़ा होने पर हुआ था विवाद, आरोपित ने दी थी धमकी
पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के वीर गांव की बिंद टोली के 50 वर्षीय किसान की सोमवार की रात अंधाधुंध फायरिंग कर पांच हथियारबंद अपराधियों ने उसकी हत्या उस वक्त कर दी जब वह अपने खेत में पटवन करने के बाद खाना खा रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मृतक विरंची बिंद की पत्नी मुनी देवी ने गांव के ही बिरेंद्र बिंद, ललन बिंद, जेठन बिंद, सोनू बिंद व कारा बिंद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना का कारण मुनी देवी के जेठ बालकी बिंद व गांव के ही सोनू बिंद के बच्चों के बीच बीते रविवार को हुए झगड़े के बाद शाम में आरोपितों द्वारा मुनी देवी व बालकी बिंद के घर में घुस उनके साथ गाली- गलौज कर मारपीट करना और सोमवार की सुबह उनसे बिरंची बिंद द्वारा शिकायत करना बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात विरंची बिंद अपने घर से थोड़ी दूरी पर स्थित दरधा नदी के पास अपने खेत का पटवन कर रहा था. उसकी पत्नी मुनी देवी उसका खाना लेकर वहां गयी हुई थी. अभी विरंची बिंद खाना ही खा ही रहा था कि सभी आरोपित हरवे- हथियार के साथ वहां आ धमके और विरंची पर निशाना साध उस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
इस दौरान दो गोलियां विरंची को लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मुनी देवी द्वारा हल्ला करने पर उसके परिजनों व अन्य ग्रामीणों को जुटते देख सभी आरोपित फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना का कारण दोनों पक्षों के बच्चों के बीच हुए झगड़े से पनपा विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि बीते रविवार को बालकी बिंद व सोनू बिंद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. इसे लेकर रविवार की शाम सभी आरोपितों ने मुनी देवी व बालकी बिंद के घर में घुस आये और उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. सोमवार की सुबह इसकी शिकायत विरंची बिंद ने बिरेंद्र बिंद से की. आरोप है कि उसी वक्त बिरेंद्र बिंद ने विरंची बिंद को गोली मार देने की धमकी दी थी. इधर, फिलहाल सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिरेंद्र बिंद पूर्व में भी जेल जा चुका है.
पांच पर प्राथमिकी दर्ज पुिलस कर रही छापेमारी
बिहटा . बिहटा-पटना में गंतव्य स्थान तक ट्रक को पहुंचा कर पैसे वसूलने वाले गिरोह ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बक्सर के गाइड को पीटकर अधमरा कर दिया. मारपीट की ये घटना दो दिनों पूर्व हुई थी.
पीएमसीएच में इलाजरत जख्मी गाइड की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की पहचान चकी, बक्सर निवासी शिवजी सिंह के पुत्र हरेंद्र यादव के रूप में हुई है. मृतक के छोटे भाई रामजी यादव ने आरोप लगाया है कि उसका बड़ा भाई हरेंद्र यादव पिछले दो वर्षों से बिहटा में रहकर देश के कोने-कोने से सामान लेकर आने वाले मालवाहक ट्रकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए गाइड का कार्य करता था. वह अपने गांव के पड़ोसी विश्वामित्र यादव के बिहटा स्थित शिवम लाइन होटल पर रहता था.
इसी तरह का कार्य यहां के स्थानीय दर्जनों लोग करते हैं, जो यहां से पटना व अन्य आसपास के शहरों में ट्रक पहुंचा कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. दो दिनों पूर्व हरेंद्र यादव रात्रि को इसी कार्य को लेकर बिहटा चौराहा आये थे. जहां ट्रक को ले जाने का विवाद में गोखुलपर के आधा दर्जन लोगों ने उन्हें मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.पेट में काफी गंभीर चोट आयी थी. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें