21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नौ नगर निकाय ओडीएफ घोषित, 18 का भेजा प्रस्ताव

पटना : केंद्र सरकार ने बिहार के नौ नगर निकायों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा ओडीएफ घोषित 18 अन्य नगर निकायों के थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन की तैयारी भी शुरू कर दी है. संभव है कि जून माह के अंतिम हफ्ते में इन 18 निकायों […]

पटना : केंद्र सरकार ने बिहार के नौ नगर निकायों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा ओडीएफ घोषित 18 अन्य नगर निकायों के थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन की तैयारी भी शुरू कर दी है.
संभव है कि जून माह के अंतिम हफ्ते में इन 18 निकायों को भी ओडीएफ घोषित कर दिया जाये. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार में पहली बार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत नौ नगर निकायों के ओडीएफ की घोषणा भारत सरकार व क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा की गयी है. इनमें बिहारशरीफ नगर निगम, सीवान व जमुई नगर परिषद तथा इस्लामपुर, बोधगया, डुमरा, बेलसंड, महाराजगंज व गोगरी जमालपुर नगर पंचायत शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनके अलावा 18 नगर निकायों ने खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है. इनके थर्ड पार्टी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से वेरिफिकेशन के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है.
इनमें आठ नगर परिषद फुलवारी, डुमरांव, सीतामढ़ी, बरबीघा, खगड़िया, गोपालगंज, भभुआ व सासाराम जबकि आठ नगर पंचायत खुसरूपुर, कोआथ, जगदीशपुर, कोईलवर, जनकपुर रोड, मैरवां, जयनगर, बीरपुर, मोहनियां व ढाका शामिल हैं. प्रधान सचिव ने कहा कि जून माह में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इन निकायों की जांच पूरी कर उनको ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. इन निकायों में सभी परिवारों को शौचालय उपलब्ध करा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार को दावा या शिकायत है तो वे स्वच्छ भारत मिशन को लिखित या ई-मेल sbmpmu.bihar@gmail.com पर एक हफ्ते के अंदर दावा भेज सकते हैं. इस अवधि में किसी भी प्रकार का दावा या शिकायत नहीं मिलने पर समझा जायेगा कि किसी व्यक्ति को इस संबंध में कोई दावा-सुझाव नहीं है. ऐसी स्थिति में उक्त नगर निकाय को खुले में शौच मुक्त समझा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें