36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सामान्य अध्ययन में परेशानी, सीसैट में राहत

पटना में 75 केंद्रों पर दो पालियों में हुई यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा पटना : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित सिविल सर्विसेज की परीक्षा पटना में 75 केंद्रों पर संपन्न हुई. इसमें 17,252 अभ्यर्थी शािमल हुए. परीक्षा दो पाली में हुई. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सख्त इंतजाम किये […]

पटना में 75 केंद्रों पर दो पालियों में हुई यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा
पटना : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित सिविल सर्विसेज की परीक्षा पटना में 75 केंद्रों पर संपन्न हुई. इसमें 17,252 अभ्यर्थी शािमल हुए. परीक्षा दो पाली में हुई. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सख्त इंतजाम किये गये थे. पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन व दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक सीसैट की परीक्षा हुई. दोनों पालियों के प्रश्नपत्र को लेकर अभ्यर्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. हालांकि इस बार प्रश्नपत्र थोड़ा अलग रहा.
अधिकांश अभ्यर्थियों ने पहली पाली के प्रश्नपत्र को मिलाजुला व टफ बताया. इसमें इतिहास, भूगोल, समसामयिकी, भारतीय राज व्यवस्था, एन्वायरमेंटल इकोलॉजी के 100 प्रश्न कुल 200 अंक के थे. सभी प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना था. दूसरा पेपर भी 200 अंकों का था, जिसमें 80 प्रश्न थे.
इसमें कंप्रीहेंशन, रीजनिंग व मैथ के सवाल शामिल थे. अभ्यर्थियों के अनुसार इस बार सीसैट का पेपर पिछले वर्ष की अपेक्षा आसान था. इसके पैटर्न में भी थोड़ा बदलाव किया गया था. कंप्रीहेंसन में कुछ छोटे व कुछ लंबे पैसेज शामिल किये गये थे जबकि रीजनिंग व मैथ के सवाल भी इस बार कुछ आसान थे.
टफ नहीं संतुलित प्रश्नपत्र
विशेषज्ञों ने इस बार के प्रश्नपत्र को संतुलित बताया. समीर सिविल सर्विसेज के सेंटर के निदेशक समीर ने कहा कि इस बार का प्रश्नपत्र कठिन नहीं था. पिछले कुछ वर्षों के दौरान पहले पेपर (सामान्य अध्ययन) में अधिकतर प्रश्न समसामयिकी व अर्थव्यवस्था से पूछे जाते थे.
वहीं इस बार विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे गये हैं. संभव है कि इसी वजह से अभ्यर्थी प्रश्नपत्र को कठिन बता रहे हैं, लेकिन जिन्होंने विषयवार तैयारी की है, उनके लिए प्रश्नपत्र आसान है. उन्होंने बताया कि इस बार सामान्य अध्ययन के 100 में से 21 प्रश्न समसामयिकी से पूछे गये हैं जबकि इतिहास से 19, मॉडर्न हिस्ट्री से 14, एन्सिएंट हिस्ट्री से तीन, मेडॉवेल से दो, साइंस से 19, भारतीय अर्थव्यवस्था से 18, भारतीय राजव्यवस्था से 12, भूगोल से सात तथा अन्य से 4 प्रश्न पूछे गये हैं.
गहन जांच के बाद मिला केंद्र में प्रवेश, घड़ी व पर्स पर भी रोक
गेट पर प्रवेश के दौरान एक-एक अभ्यर्थी की गहन जांच की गयी. इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर तीन पुरुष व दो महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी थी. परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड, कलम, पहचान पत्र व अपनी फोटो के अलावा मोबाइल फोन समेत अन्य डिवाइस या गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं थी.
केंद्र पर जांच के दौरान जिन अभ्यर्थियों के पास घड़ी, पर्स, बैग आदि थे, उन्हें बाहर ही रखवा लिया गया. केंद्र व आसपास में मोबाइल समेत अन्य किसी डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए लो पावर जैमर लगाया गया था. पहली पाली में सुबह 9:20 व दूसरी पाली में दोपहर 2:20 बजे के बाद सभी केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें