कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया निर्देश
Advertisement
डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए चार दिनों में मांगा गया ब्लू प्रिंट
कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया निर्देश पटना : प्रभारी नगर आयुक्त राजेश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को नाला उड़ाही व साफ-सफाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर पांच जून तक ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए […]
पटना : प्रभारी नगर आयुक्त राजेश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को नाला उड़ाही व साफ-सफाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर पांच जून तक ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए मुख्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
इसके साथ ही नाला उड़ाही पर चारों अंचलों से रिपोर्ट मांगी गयी, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के 80 से 85 प्रतिशत नालों की उड़ाही कर दी है. वहीं, बड़े नालों में राजीव नगर, बीएमपी, सर्पेंटाइन नाले की उड़ाही की जा रही है. कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से न्यू बाईपास नाला से अतिक्रमण हटाने में दिक्कत आ रही है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि 10 जून तक नाला उड़ाही कार्य शत-प्रतिशत पूरा करें.
इसके साथ ही शीघ्र ही चार दिनों के लिए पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा और इस दौरान न्यू बाईपास नाले से अतिक्रमण हटा लें. वहीं, कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि 30 जून तक निर्माणाधीन नाला व सड़क योजना को हर हाल में पूरा करें, ताकि बारिश के दौरान शहरवासियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े. बैरिया डंपिंग यार्ड में निजी एजेंसी कार्य कर रही है, जिसके टर्मिनेशन की तैयारी की जा रही है. इससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि कचरा को व्यवस्थित करने में परेशानी नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement