27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और यूपी के लिए चलेंगी नयी बसें

खुशखबरी. 99 मार्गों पर बढ़ेगी आवागमन की सुविधा, लोगों को राहत पटना : राज्य के कई शहरों से छत्तीसगढ़, यूपी व पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों के लिये नयी बसें चलेगी. इससे आवागमन की सुविधा बढ़ने के साथ-साथ लोगों को राहत मिलेगी. बसों की सेवा शुरू होने से ट्रेनों की लेटलतीफी से लोगों का सकून […]

खुशखबरी. 99 मार्गों पर बढ़ेगी आवागमन की सुविधा, लोगों को राहत

पटना : राज्य के कई शहरों से छत्तीसगढ़, यूपी व पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों के लिये नयी बसें चलेगी. इससे आवागमन की सुविधा बढ़ने के साथ-साथ लोगों को राहत मिलेगी. बसों की सेवा शुरू होने से ट्रेनों की लेटलतीफी से लोगों का सकून मिलेगा. बिहार से इन राज्यों के साथ हुए परिवहन समझौते के अनुरूप विभिन्न शहरों से 99 मार्गों पर बस मालिक परमिट लेकर बसों का परिचालन शुरू कर सकते हैं. इन मार्गों पर बसों के परिचालन के लिए जितना परमिट का कोटा निर्धारित है.
इसमें अभी भी 382 परमिट खाली है. जिस पर बस मालिक परमिट लेकर अपने बस चला सकते हैं. परिवहन विभाग ने इन मार्गों पर बसों के परिचालन के लिए मालिकों से आवेदन मांगा है. बिहार और यूपी के बीच 25 मार्गों पर दोनों राज्यों के परिवहन निगम की बसों के परिचालन अनुमति है. जबकि, नौ मार्गों पर निजी बस मालिक अपनी बसों के परिचालन के लिए परमिट प्राप्त कर सकते हैं.
परमिट के लिए मांगा गया आवेदन
बिहार से छत्तीसगढ़, यूपी व पश्चिम बंगाल के 99 मार्गों पर बसों के परिचालन के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार अनुमति देगा. परिवहन विभाग इन मार्गों पर 382 खाली परमिट के लिए बस मालिकों से 25 जून तक आवेदन मांगा है.
कई शहरों से होगी सुविधा
बिहार से छत्तीसगढ़ के लिए डोभी से अंबिकापुर, पटना से रामानुजगंज, भभुआ व आरा से रामानुजगंज, पटना से जसपुर, छपरा से कोरबा, दरभंगा से कुनकुरी, भागलपुर से कुनकुरी, मुजफ्फरपुर से जसपुर सीवान से जसपुर सहित अन्य मार्गों के लिए परमिट खाली है. बिहार व यूपी के बीच पटना-वाराणसी, दरभंगा-भदोही, छपरा, सीवान व मोतिहारी से गोरखपुर, देवरिया-पटना, बलिया-बक्सर, पटना-गोरखपुर, वाराणसी-गया सहित अन्य मार्गों के अलावा निजी बस मालिकों के लिए सलेमपुर-सीवान, गोरखपुर-बगहा, बलिया-मांझीघाट, वाराणसी-बक्सर, वाराणसी-डेहरी सहित अन्य मार्ग शामिल है.
बिहार से पश्चिम बंगाल के बीच रक्सौल से सिल्लीगुड़ी, वजीरगंज से कोलकाता, पटना से हावड़ा वाया गया, आसनसोल, राजगीर से कोलकाता, कटिहार से रामपुर हाट, पटना से सिल्लीगुड़ी, सहरसा से सिल्लीगुड़ी, मोतिहारी से सिल्लीगुड़ी सहित अन्य मार्ग शामिल हैं. इन मार्गों पर लगभग 382 बसों के परिचालन के लिए परमिट मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें