27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि शिक्षक बहाली : बिना बीएड के बीटेक-एमटेक डिग्रीधारियों के आवेदन होंगे रद्द

आवेदन के लिए केंद्र पर लग रही अभ्यर्थियों की लंबी कतार मार्गदर्शिका को पढ़ने की दी गयी सलाह पटना : जिले के स्थित प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बहाली के लिए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित से अधिक इंजीनियरों ने आवेदन किया है, जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार प्रशिक्षित यानी बीएड डिग्रीधारी ही शिक्षक पद […]

आवेदन के लिए केंद्र पर लग रही अभ्यर्थियों की लंबी कतार
मार्गदर्शिका को पढ़ने की दी गयी सलाह
पटना : जिले के स्थित प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बहाली के लिए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित से अधिक इंजीनियरों ने आवेदन किया है, जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार प्रशिक्षित यानी बीएड डिग्रीधारी ही शिक्षक पद के योग्य हो सकते हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग अब इंजीनियर यानी बीटेक या एमटेक डिग्रीधारी वैसे अभ्यर्थियों के आवेदनों को रद्द करेगा, जिनके पास बीएड की डिग्री नहीं है. विभाग का कहना है कि चूंकि पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इसलिए इन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा.
साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व ध्यान से मार्गदर्शिका को पढ़ने की सलाह दी गयी है. जिला शिक्षा विभाग की संबंधित सूचना के मुताबिक क्रमश: एसटीईटी (पेपर-2) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित, प्लस टू स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बाद ही एमटेक या बीटेक बीएड अभ्यर्थियों को मेधा सूची में स्थान दिया जायेगा.
95 प्रतिशत से अधिक बीटेक-एमटेक अभ्यर्थियों के हैं आवेदन, 17 हजार से अधिक है इनकी संख्या, कई दूसरे राज्यों में कार्यरत
जिले के प्लस टू विद्यालयों में छह विषयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है. इसमें से गणित, भौतिकी व रसायनशास्त्र विषय के लिए बीटेक-एमटेक डिग्रीधारियों से आवेदन मांगे गये थे. विभाग की ओर से बताया जाता है कि दोनों विषय के लिए 95 प्रतिशत से अधिक आवेदन बीटेक व एमटेक डिग्रीधारियों के आ गये हैं. संख्या 17 हजार से अधिक है. आवेदकों में वैसे अभ्यर्थी भी हैं जो अन्य राज्यों में किसी कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन सहूलियत व गेट की तैयारी आदि को देखते हुए यहां आवेदन कर रहे हैं.
अभ्यर्थियों की लंबी कतार : आवेदन जमा करने के लिए शेखपुरा के शेरूल्लाहपुर स्थित केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है जहां सुबह 11:00 से शाम 4:30 बजे तक हाथों-हाथ आवेदन जमा लिया जा रहा है. गुरुवार को भी विद्यालय परिसर अभ्यर्थियों से भरा रहा.
किस विषय में कितनी रिक्ति : जिले में छह विषयों में कुल 520 पदों पर बहाली की जानी है. इसमें इंग्लिश विषय में 116, प्राणी शास्त्र में 15, वनस्पति विज्ञान में 25, गणित में 120, रसायन शास्त्र में 112 व भौतिकी विषय में 132 पद रिक्त हैं.
बीएड अनिवार्य, इसके बिना आवेदन पर विचार नहीं
शिक्षक पद के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य है. अत: वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सिर्फ बीटेक या एमटेक की डिग्री के आधार पर आवेदन किया है, उनके आवेदन खारिज किये जायेंगे. उस पर विचार नहीं किया जायेगा. अत: अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी सूचना को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन करें.
– अशोक कुमार, डीपीओ-माध्यमिक शिक्षा, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें