पटना सिटी: सड़कों पर दुकानदारी करनेवालों व झोंपड़ी डाले लोगों के खिलाफ आलमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को अभियान चलाया गया. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमणकारियों व खटाल संचालकों को हटाया.
आलमगंज थाना क्षेत्र में गायघाट, गुड़ की मंडी व डंका इमली में सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दर्जनों दुकानदारों को हटाया गया और सामान भी जब्त किये गये. थाना स्तर पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम सिटी अंचल द्वारा संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत की गयी है.
बुधवार को आलमगंज थाना क्षेत्र में दोपहर 12 बजे प्रशासन की टीम अतिक्रमण व खटाल हटाने के लिए पहुंची. टीम गायघाट पुल के नीचे सड़कों को घेर से दुकानदारी करनेवाले फल विक्रेताओं व चाय-नाश्ते की दुकान चलानेवालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चांद कॉलोनी व गायघाट गंगा तट की ओर जानेवाले मार्ग में बढ़ी. इस क्षेत्र में सड़कों पर बंधे पशुओं को हटाया गया, तो शेड को भी तोड़ा गया. इसके बाद टीम महात्मा गांधी सेतु के रास्ते न्यायालय होते हुए आंबेडकर गोलंबर , डंका इमली पहुंची.