Advertisement
आईजीआईएमएस पहुंची कैग की टीम, की पूछताछ, हड़कंप
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में जूनियर क्लर्क का मनमाना वेतन बढ़ाने को लेकर कैग की टीम मंगलवार को अस्पताल पहुंची. कैग के दो अधिकारियों ने अकाउंटेंट विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से घंटों पूछताछ की. दरअसल आईजीआईएमएस में क्लर्क के पद पर काम कर रहे 18 कर्मचारियों के मनमाने व गलत तरीके से वेतन […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में जूनियर क्लर्क का मनमाना वेतन बढ़ाने को लेकर कैग की टीम मंगलवार को अस्पताल पहुंची. कैग के दो अधिकारियों ने अकाउंटेंट विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से घंटों पूछताछ की. दरअसल आईजीआईएमएस में क्लर्क के पद पर काम कर रहे 18 कर्मचारियों के मनमाने व गलत तरीके से वेतन बढ़ाये जाने को लेकर महालेखा परीक्षक विभाग को शिकायत की गयी थी.
इस शिकायत के बाद कैग ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन जवाब नहीं मिला. इसके बाद कैग ने फिर से रिमाइंडर भेजा और जल्द-से-जल्द तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा. बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से जवाब नहीं मिल पाया. सूत्रों की मानें, तो अस्पताल प्रशासन जवाब देने से बच रहा है.
नतीजा कैग के दो अधिकारी दिल्ली से सीधे संस्थान आये, यहां आने के बाद सबसे पहले अधिकारी डायरेक्टर के पास पहुंचे, लेकिन डायरेक्टर के छुट्टी पर होने के बाद संस्थान के चीफ अकाउंटेंट ऑफिसर अनिल चौधरी से पूछताछ हुई. इसमें कैग के अधिकारियों ने तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा, जिनमें 18 क्लर्कों का वेतन किस आधार पर बढ़ाया गया, वेतन बढ़ाने के संबंध में मूल कॉपी उपलब्ध कराएं, वेतन बढ़ाने को ले किससे इजाजत ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement