Advertisement
चौकीदारों की बहाली नये सिरे से करने की कवायद शुरू
पटना : पंचायत स्तर पर पुलिस की सबसे शुरुआती इकाई समझे जाने वाले दफादार या चौकीदार की बहाली नये सिरे से शुरू होने जा रही है. इनकी बहाली की कवायद शुरू करने के लिए गृह विभाग के स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है. विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखकर उनसे इनके खाली और […]
पटना : पंचायत स्तर पर पुलिस की सबसे शुरुआती इकाई समझे जाने वाले दफादार या चौकीदार की बहाली नये सिरे से शुरू होने जा रही है. इनकी बहाली की कवायद शुरू करने के लिए गृह विभाग के स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है. विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखकर उनसे इनके खाली और स्वीकृत पदों का सटीक आकलन कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट में यह भी सभी जिलों को बताना होगा कि उनके जिले की किन-किन पंचायतों में कितनी संख्या में चौकीदार या दफादार तैनात हैं.
अगर किसी जिले में बीच में किसी चौकीदार या दफादार की बहाली हुई है, तो इसका भी उल्लेख करने के लिए कहा गया है. सभी जिलों से दफादार-चौकीदार के स्वीकृत पदों की मौजूदा संख्या भी मांगी गयी है, ताकि राज्य में इनकी मौजूदगी और जरूरत का सही आकलन हो सके. सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इनकी राज्य स्तर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इनकी बहाली की प्रक्रिया में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है.
बहाली प्रक्रिया को बदलने का नहीं है प्रस्ताव : चौकीदार या दफादार की बहाली प्रक्रिया को फिलहाल बदलने का कोई प्रस्ताव विभाग स्तर पर नहीं है. वर्तमान में जो इनकी बहाली की प्रक्रिया अपनायी जाती है, वही प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. वर्तमान में इनकी बहाली डीएम के स्तर पर होती है और यह परिपाटी चली आ रही है कि किसी चौकीदार की मौत होने या रिटायर्ड होने के बाद उनके परिजनों या उत्तराधिकारी को यह काम सौंप दिया जाता है.
अगर संबंधित चौकीदार के परिवार से अगर कोई नहीं मिलता है, तब यह पद किसी अन्य को मिलता है. वर्तमान में भी बहाली की यह प्रक्रिया जिला स्तर पर ही जारी रहने की संभावना है. फिलहाल विभागीय स्तर पर इनकी बहाली को लेकर कसरत शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement