Advertisement
हारे हुए लोग कोर्ट में पीआईएल दाखिल कर देश नहीं चला सकते : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले पटना : केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि हारे व थके हुए लोग कोर्ट में पीआईएल दाखिल कराकर देश नहीं चला सकते. ऐसे लोग मोदी के कारवां को रोक नहीं सकते. देश तेजी से विकास की ओर […]
केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले
पटना : केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि हारे व थके हुए लोग कोर्ट में पीआईएल दाखिल कराकर देश नहीं चला सकते. ऐसे लोग मोदी के कारवां को रोक नहीं सकते. देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. वे रविवार को भाजपा की ओर से ज्ञान भवन में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ा जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान बढ़ाया है. तकनीक को बढ़ावा मिला है. मोदी सरकार गरीबों, किसानों व युवाओं को समर्पित है. सबका साथ-सबका विकास मोदी सरकार का मूलमंत्र है.
अगले साल तक हर प्रखंड में सैनेटरी नैपकिन का प्लांट होगा. तीन तलाक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह नारी के न्याय व गरिमा का मामला है. कांग्रेस कहती है कि 2019 के पहले राम मंदिर पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए क्यों. लोगों को रोजगार मिल रहा है.
मनमोहन सिंह की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार : मोदी : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्ववाली में 10 चली यूपीए की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार थी. राज्य सरकार केंद्र के 1.60 करोड़ के पैकेज को लागू कर रही है. नरेंद्र मोदी जनाधार वाले मजबूत नेता हैं, जो भारत की नियति बदलने में सक्षम हैं.
नरेंद्र मोदी के अलावा दूसरे किसी में यह हिम्मत नहीं थी कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करता या नोटबंदी और जीएसटी को लागू करता. देश के सारे विपक्षी दल डरे हुए तिनका का सहारा ढूंढ़ रहे हैं. छोटे–छोटे क्षेत्रीय दल कांग्रेस का हाथ पकड़ कर एक–दूसरे को ढांढ़स बंधा रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की. नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस विरोधी थे, आज वह कांग्रेस के साथ हैं.
असल में दोनों की बुनियाद परिवारवाद से जुड़ी है. परिवारवाद के कारण ही उनका गठबंधन है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि मोदी सरकार का चार साल स्वर्णिम काल है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरी दुनिया में छाप छोड़ी है.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद डॉ सीपी ठाकुर, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय पासवान ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों को रखा. संचालन राजेंद्र सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement