36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-पब्लिक में हुई भिड़ंत

पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियार, रंजय की हुई गिरफ्तारी ग्रामीणों का आरोप फंसा रही पुलिस आक्रोश में आगजनी व सड़क जाम नौबतपुर : शूटर विकास सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में छापेमारी की. इसमें रंजय के घर से अवैध पिस्टल बरामद किया गया. इस […]

पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियार, रंजय की हुई गिरफ्तारी

ग्रामीणों का आरोप फंसा रही पुलिस
आक्रोश में आगजनी व सड़क जाम
नौबतपुर : शूटर विकास सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में छापेमारी की. इसमें रंजय के घर से अवैध पिस्टल बरामद किया गया. इस मामले में रंजय को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने गांव के सामने अनिसाबाद-हरिहरगंज मुख्य मार्ग एनएच 98 पर आगजनी कर सड़क जाम की. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस रंजय को फंसा रही है. सड़क जाम हटाने को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया व आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया और यात्रियों व पुलिस पर निशाना बना पथराव किया. इसमें कई लोग साधारण तौर पर जख्मी हो गये.
आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग व हवाई फायरिंग की.
मालूम हो कि कुख्यात विकास सिंह गिरोह एवं पुलिस के बीच बीते रविवार को स्थानीय बेला गांव में मुठभेड़ के दौरान भोजपुर का कुख्यात इनामी अपराधी अभिषेक सिंह हथियार के साथ पकड़ा गया था. वहीं, विकास और उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे थे. पटना पुलिस की दबिश को लेकर कई मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात विकास अपने साथी विपुल के साथ फ्लाइट से शुक्रवार को भागने के फिराक में था कि पुलिस ने पटना एयरपोर्ट से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गहन पूछताछ में विकास ने बताया कि उसके गिरोह का हथियार मोतीपुर के शुभम के घर सुरक्षित रखा हुआ है. विकास की निशानदेही पर सहायक थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के सहयोग से मोतीपुर में शुभम के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान उसके घर से एक पिस्टल बरामद किया गया.
घर के किसी परिवार ने पिस्टल से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसे लेकर पुलिस टीम ने शुभम के पिता रंजय को गिरफ्तार कर लिया. रंजय की गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने सड़क पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही पुलिस पर पथराव किया. पुलिस पर हमले के आरोप में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं ,चौबीस नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. बताते चलें कि विकास के ऊपर नौबतपुर और बिहटा में हत्या और गोलीबारी के कई मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें