पटना/ रांची : पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली. जानकारी के अनुसार माओवादी नेता सुबोध कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि सुबोध माओवादी अरविंद के बाद दूसरे नं. का नेता था. शुक्रवार रात को पुलिस ने उसे कंकड़बाग के भोजपुर कालोनी के शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी के घर से दबोचा जहां वह किरायेदार बनकर रह रहा था.
यहां चर्चा कर दें कि सुबोध पटना में छिपकर अपना इलाज करा रहा था. पुलिस को चकमा देने के क्रम में वह पहाड़ से गिर गया था, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी. 11 मई 2018 को झारखंड के चाईबासा जिले के गोलतेरा थाना क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. इस क्रम में वह पहाड़ से गिर गया था.
झारखंड पुलिस को उस वक्त से ही सुबोध की तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद सुबोध को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच ले जाया गया.