28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोगी के साथ पकड़ा गया कुख्यात अपराधी विकास सिंह

पटना : नौबतपुर का कुख्यात अपराधी विकास सिंह अपने सहयोगी विमल सिंह के साथ पटना एयरपोर्ट इलाके से पिस्टल के साथ पकड़ा गया. एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा. वे दोनों एयरपोर्ट पर प्लेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे और इसकी भनक पुलिस को लग गयी थी. पुलिस […]

पटना : नौबतपुर का कुख्यात अपराधी विकास सिंह अपने सहयोगी विमल सिंह के साथ पटना एयरपोर्ट इलाके से पिस्टल के साथ पकड़ा गया. एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा. वे दोनों एयरपोर्ट पर प्लेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे और इसकी भनक पुलिस को लग गयी थी. पुलिस फिलहाल इसके पीछे कई दिनों से पड़ी थी और इतनी छापेमारी इन दिनों हुई थी कि उसे यह बात समझ में आ गयी थी कि वह अब पकड़ा जायेगा. इसके बाद उसने पटना से बाहर भागने के लिए प्लेन का टिकट कटाने और निकल भागने की फिराक में था.
लेकिन अचानक ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो वह निकल भागने में सफल रहता. विकास ने भागने के पूर्व अपना लुक बदल लिया था, ताकि उसे कोई नहीं पहचान सके. एसटीएफ की टीम ने डीएसपी फुलवारीशरीफ रमाकांत प्रसाद को अपने साथ लिया और फिर उसकी पहचान संभव हुई.
हाल में ही पकड़ा गया था विकास का सहयोगी : नौबतपुर, बिहटा में आतंक का पर्याय बने विकास सिंह ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था और लगातार पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था.
हाल में उसने नौबतपुर इलाके में बारा पंचायत के मुखिया रूपक शर्मा की हत्या करने की योजना अपने सहयोगी अभिषेक सिंह के साथ मिल कर बनायी थी और अंजाम देने जा रहा था तो पुलिस को भनक लग गयी थी. इसके बाद अपराधियों व पुलिस में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें अभिषेक सिंह पकड़ा गया था और विकास सिंह वहां से फरार होने में सफल रहा था.
अब केवल बाप-बेटे बचे : नौबतपुर व बिहटा इलाके में सक्रिय गिरोह के तमाम सरगना को पटना पुलिस व एसटीएफ ने पकड़ लिया है. उस इलाके में सक्रिय रंजीत चौधरी, पवन चौधरी, अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब विकास सिंह की भी गिरफ्तारी हो गयी है. लेकिन मनोज सिंह व उसका बेटा माणिक सिंह फिलहाल फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें