Advertisement
अपराधियों को परास्त करने को नागरिकों को होना होगा संगठित
पटना : अपराधियों काे परास्त करने के लिए नागरिकों को संगठित होना होगा. तभी समाज अपराध मुक्त हो सकता है. एक फीसदी अपराधी 99 फीसदी नागरिक पर भारी है, क्योंकि अपराधी पूरी तरह संगठित होता है. जबकि 99 फीसदी नागरिक असंगठित हैं. इसी कमजोरी से उनका मनोबल बढ़ता है. ये बातें पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी […]
पटना : अपराधियों काे परास्त करने के लिए नागरिकों को संगठित होना होगा. तभी समाज अपराध मुक्त हो सकता है. एक फीसदी अपराधी 99 फीसदी नागरिक पर भारी है, क्योंकि अपराधी पूरी तरह संगठित होता है.
जबकि 99 फीसदी नागरिक असंगठित हैं. इसी कमजोरी से उनका मनोबल बढ़ता है. ये बातें पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने शुक्रवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि आसपास कोईअपराध की घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना या वरीय पुलिस अधिकारी को दें. इस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. द्विवेदी ने कारोबारियों से आग्रह किया की वे अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे लगाये तो पुलिस कोअपराधियों तक जल्द पहुंचने में मदद मिलेगा और अपराधी पर शिकंजा कसेगा.
उन्होंने कहा कि बैंक से पैसा निकालने या जमा करने में पुलिस सहयोग करने के लिए तैयार है. इसके लिए केवल स्थानीय थाना को सूचित करना होगा. अगर कारोबारी अपने निजी गाड़ी से पैसा निकालने या जमा करने जा रहे तो उन्हें भी सुरक्षा बल प्रदान किया जायेगा.
द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही हर थाने और वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में एक शिकायत पेटी लगाये जायेगी, ताकि कोई भी नागरिक अपनी शिकायत शिकायत पेटी में डाल सकता है.
उन्होंने कहा कि पुलिस महकमा को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है. अपराध को रोकने के लिए जो प्रावधान है उसे और मजबूत किया जा रहा है. द्ववेदी ने कहा कि कैशलेस लेनदेन का चलन बढ़ा है उसका अनुपालन लोगों को करना चाहिए. अगर कोई कारोबारी मोटी रकम लेकर कहीं ले जा रहे है तो उसका प्रमाण से संबंधित कुछ कागजात अवश्य रखे ताकि वे जरूरत पड़ने पर प्रमाणित करे सके.
कार्यक्रम में बिहार पुलिस के वरीय पदाधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ, डॉ कमल किशोर सिंह, उप महानिरीक्षक शिव कुमार झा, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, नगर पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश व रवींद्र कुमार तथा ट्राॅफिक एसपी पारस नाथ मिश्रा, चैंबर के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, महामंत्री अमित मुखर्जी, पूर्व अध्यक्ष ओपी साह व मोतीलाल खेतान, सुभाष कुमार पटवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement