36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को जमा करनी होगी आधार कार्ड की फोटोकॉपी

कॉलेज नहीं कर सकेंगे फर्जीवाड़ा आधार कार्ड सत्यापन करके शिक्षकों को जमा करनी होगी जानकारी पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) अपनी सभी प्रक्रियाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. सुचारु रूप में पीपीयू को लाने के लिए तेज गति से काम चल रहा है. इसी प्रक्रिया में पीपीयू से मान्यता प्राप्त सभी निजी कॉलेजों […]

कॉलेज नहीं कर सकेंगे फर्जीवाड़ा
आधार कार्ड सत्यापन करके शिक्षकों को जमा करनी होगी जानकारी
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) अपनी सभी प्रक्रियाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. सुचारु रूप में पीपीयू को लाने के लिए तेज गति से काम चल रहा है. इसी प्रक्रिया में पीपीयू से मान्यता प्राप्त सभी निजी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक भी हुई है. बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेजों को सभी शिक्षकों की सूची देनी होगी. सभी सूची के साथ शिक्षकों के आधार कार्ड की सत्यापित कॉपी भी मांगी गयी है.
कई मान्यता प्राप्त कॉलेजों ने कई कागजात दिये हैं लेकिन अब इन कॉलेजों को शिक्षकों का आधार कार्ड देना होगा. सभी को आधार कार्ड की सत्यापित कॉपी भी देनी होगी. ताकि कोई भी मान्यता प्राप्त कॉलेज फर्जीवाड़ा नहीं कर सके.
फर्जीवाड़ा रोकने की पूरी तैयारी : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार ने कहा कि सभी निजी कॉलेजों की स्थिति में सुधार लाया जायेगा. कोई भी मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज अब फर्जीवाड़ा नहीं कर सकता है.
सभी को शिक्षकों की सूची सौंपनी होगी. शिक्षकों की सूची के साथ आधार कार्ड अनिवार्य है, ताकि पता चल सके कि किस आधार पर निजी कॉलेज चल रहे हैं.
वहीं रजिस्ट्रार ने कहा कि सभी से कागजात मांगने का मुख्य मकसद यह भी है कि यूनिवर्सिटी के पास सभी कॉलेजों के कागजात मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें