Advertisement
फॉर्म भरने को लेकर इकोनॉमिक्स पीजी फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं का हंगामा
जेडी वीमेंस कॉलेज. एक साल से रिजल्ट के लिए हैं परेशान पटना :जेडी वीमेंस कॉलेज में पीजी इकोनॉमिक्स विभाग की छात्राओं ने कॉलेज गेट पर जम कर हंगामा किया. मगध यूनिवर्सिटी द्वारा सेकेंड सेमेस्टर में पढ़ रही छात्राओं में से कुछ का रिजल्ट पेंडिंग है, तो कुछ को पेपर पांच में फेल किया गया. ये […]
जेडी वीमेंस कॉलेज. एक साल से रिजल्ट के लिए हैं परेशान
पटना :जेडी वीमेंस कॉलेज में पीजी इकोनॉमिक्स विभाग की छात्राओं ने कॉलेज गेट पर जम कर हंगामा किया. मगध यूनिवर्सिटी द्वारा सेकेंड सेमेस्टर में पढ़ रही छात्राओं में से कुछ का रिजल्ट पेंडिंग है, तो कुछ को पेपर पांच में फेल किया गया.
ये छात्राएं सत्र 2015-17 की हैं. पिछले एक साल से इनका रिजल्ट पेंडिंग है. छात्राओं का कहना है कि पिछले एक साल से वे रिजल्ट को लेकर चक्कर काट रही हैं. पिछले साल जब अगस्त में इनका रिजल्ट आया था, तो इनमें से 50 से ज्यादा छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग व फेल दिखाया गया था. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही छात्राओं ने कॉलेज में रिजल्ट को लेकर हंगामा किया था. हालांकि इस बार हंगामे की पीछे की वजह फोर्थ सेमेस्टर में हो रहे फॉर्म भरने को लेकर है. इस हंगामे में जदयू के छात्र नेता भी शामिल हुए. छात्राओं ने बताया कि अभी तक उनके सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ है. वहीं थर्ड सेमेस्टर में 10 छात्राओं का रोल नंबर मौजूद नहीं है. यही नहीं फोर्थ सेमेस्टर के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 मई है. फॉर्म समय पर नहीं भर पाने पर उनका पूरा साल बर्बाद हो जायेगा.
पटना. श्री अरविंद महिला कॉलेज में सोमवार को वोकेशनल कोर्स की छात्राओं ने सेशन लेट के साथ फीस में वृद्धि के खिलाफ छात्राओं ने जम कर गुस्सा निकाला. छात्राएं काफी देर तक कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ रेणु प्रभा के कक्ष के बाहर जमे रहे और काफी देर के बाद छात्राओं की बात डॉ प्रभा ने सुना. छात्राएं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से काफी नाराज हुईं. छात्राओं की शिकायत थी कि वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के दौरान मनमानी फीस ली जा रही हैं. मीडिया में समस्याएं उठाने पर प्रताड़ित किया जाता है.
कॉलेज में प्राचार्या डॉ शशि सिंह ने बताया कि छात्रा नेत्रियों से बात की गयी है. हमने छात्राओं को लिखित आवेदन और एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी लगा कर ऑफिस में देने को कहा है जिसे विवि भेजा जायेगा. एक स्टाफ को लगातार गया ऑफिस भेज रही हैं. विवि की तरफ से कोई मदद नहीं की जा रही है. थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं का रिजल्ट एक से दो दिनों में घोषित भी कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement