गांधी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन रोकने के लिए लगाया गया बैनर
Advertisement
सेतु पर गाड़ी घुमाने को लेकर होती रही बकझक
गांधी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन रोकने के लिए लगाया गया बैनर पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोकने के लिए शनिवार की शाम से बोर्ड व बैनर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. बताते चलें कि महात्मा गांधी की जर्जर को […]
पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोकने के लिए शनिवार की शाम से बोर्ड व बैनर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. बताते चलें कि महात्मा गांधी की जर्जर को स्थिति को देखते हुए सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर में बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पूर्वी पर हो रहा है. इस परिस्थिति में महज एक ही लेन पर दोनों तरफ के वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में सेतु की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है. यातायात पुलिस की मानें तो प्रतिबंध के बाद जब मालवाहक वाहनों को रोका गया, तो वाहन चालकों से बकझक होती रही.
हालांकि, समझा- बुझा कर दर्जनों ट्रकों को हटाया गया. पुलिस की मानें तो व्यवस्था को प्रभावी बनाने में एक- दो दिनों का समय लग सकता है. इसके बाद व्यवस्था फिर पटरी पर आ जायेगी. दूसरी ओर, सेतु के विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर भी 24 घंटे वाहनों का परिचालन हो रहा है ताकि सेतु पर वाहनों का दबाव कम हो सके, लेकिन यहां भी राहत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement