Advertisement
पेशेवर व कुख्यात अपराधियों की जमानत खारिज कराने का आदेश
पटना : राज्य में पिछले कुछ दिनों में बैंक डकैती, पेट्रोल पंप लूट जैसी अन्य वारदातें तेजी से हुई हैं. इन वारदातों में कुख्यात और पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी है. इसमें खासतौर से उन लोगों के शामिल होने की बात कही गयी है, जो हाल या पिछले कुछ महीने के […]
पटना : राज्य में पिछले कुछ दिनों में बैंक डकैती, पेट्रोल पंप लूट जैसी अन्य वारदातें तेजी से हुई हैं. इन वारदातों में कुख्यात और पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी है. इसमें खासतौर से उन लोगों के शामिल होने की बात कही गयी है, जो हाल या पिछले कुछ महीने के दौरान बेल पर छूट कर बाहर आये हैं. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को आदेश जारी किया है कि बेल पर छूटने के बाद बाहर आये पेशेवर और कुख्यात अपराधियों की जमानत रद्द करा कर फिर से उन्हें भेजने की पहल तेज करें. इस मामले को लेकर डीजीपी ने सभी एसपी को पत्र लिखा है.
इन्हें कहा गया है कि अपने-अपने जिलों में अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये. इससे पहले इस बात की खासतौर से छानबीन की जाये कि पिछले तीन महीने के दौरान कौन-कौन कुख्यात अपराधी बेल पर छूट कर बाहर आये हैं और वह अभी क्या कर रहे हैं. इनकी गतिविधि क्या रही है. इसकी पूरी गहराई से तफ्तीश करने के बाद ही इनका बेल रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जाये. जिन जिलों में हाल के दिनों में बैंक डकैती, पेट्रोल पंप लूट जैसी अन्य बड़ी वारदातें हुई हैं. उनके और आसपास के जिलों के कुख्यात अपराधी खासकर बेल पर छूटने के बाद बाहर आये अपराधी क्या कर रहे हैं.
इसकी जांच समुचित तरीके से कर लें. कई मामलों में अक्सर यह देखने को मिला है कि डकैती या लूट या ऐसे अन्य वारदातों को अंजाम देने में अधिकतर उन्हीं अपराधियों का हाथ होता है, जो पहले से ही इस तरह की घटना को अंजाम देते रहे हैं. गिरफ्तार होने के बाद वह जेल से बेल पर बाहर आने के बाद फिर से इसी धंधे में लग जाते हैं. ऐसे पेशेवर अपराधियों की अलग से सूची तैयार कर इन पर विशेष तौर से चौकसी रखने का आदेश सभी जिलों को दिया गया है.
पिछले कुछ दिनों में हाजीपुर में बैंक डकैती, समस्तीपुर में पेट्रोल पंप लूट के अलावा मुंगेर, पटना, नौगछिया समेत अन्य शहरों में हुई इस तरह की वारदातों को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिलों को इसके हर पहलू पर अनुसंधान करने के लिए कहा है. इन घटनाओं में भी बेल पर छूटे कुछ कुख्यातों के शामिल होने की आशंका है. इसके आधार पर भी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement