पटना: लाखों की कीमत की मूर्ति के साथ पकड़े गये दो मूर्ति तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर नेटवर्क को खंगालने के लिए पटना पुलिस की टीम बंगाल जायेगी. पकड़े गये मूर्ति तस्कर गिरोह के सरगना रामविलास मंडल (कुसमाहा, अमरपुर, बांका) व गणोश सिंह (धौरैया रजाैल, बांका) से पुलिस को कई जानकारियां हासिल हुई है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन दोनों ने पश्चिम बंगाल में भी मूर्ति चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. उन दोनों के पास मिले मोबाइल फोन से भी कई फोन नंबर पुलिस को मिले हैं.
पुलिस उन नंबरों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है कि वह नंबर किस तरह के लोगों का है. इन तमाम बातों के सत्यापन के लिए पटना पुलिस की टीम बंगाल जायेगी. गौरतलब है कि रविवार को पुलिस टीम ने गोपालपुर के बैरिया में छापेमारी कर अष्टधातु की काफी पुरानी मूर्तियों को चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचनेवाले गिरोह का परदाफाश किया था.
मौके से गिरोह के सरगना रामविलास मंडल (कुसमाहा, अमरपुर, बांका) व गणोश सिंह (धौरैया रजौल, बांका) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. इन लोगों के पास से काफी पुरानी व लाखों की कीमत की मूर्तियां बरामद की गयी थीं.