राजापाकर (वैशाली) : हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को महुआ थाने के बेलकुंडा स्थित यूनियन बैंक की शाखा से दिनदहाड़े में दस लाख रुपये लूट लिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैंक लूट को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की और एक कार में बैठकर फरार हो गये. लूट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों से मारपीट भी की और जाते समय सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले गये. बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने
Advertisement
महुआ में यूनियन बैंक से Rs 10 लाख की लूट
राजापाकर (वैशाली) : हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को महुआ थाने के बेलकुंडा स्थित यूनियन बैंक की शाखा से दिनदहाड़े में दस लाख रुपये लूट लिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैंक लूट को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की और एक कार में बैठकर फरार हो गये. लूट के […]
महुआ में यूनियन…
घटना की सूचना तत्काल महुआ थाने की दी. सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. महुआ एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामलेकी छानबीन की.
बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक गौरव जायसवाल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक वैगनआर कार से आये लगभग आठ युवकों ने ग्राहक बनकर बैंक में प्रवेश किया. बैंक मे घुसते ही उन्होंने गेट बंद कर दिया और सभी बैंककर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और लूटपाट करने लगे. अपराधियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम से छह लाख रुपये और कैश काउंटर से चार लाख रुपये लूट लिये.
इस दौरान दौरान अपराधियों ने दो ग्राहकों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर उनके पास से 10 हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिये. साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने जाते-जाते बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिस्क भी अपने साथ ले गये. हालांकि, महुआ थानाध्यक्ष ने लूटपाट के दौरान फायरिंग की बात से इन्कार करते हुए कहा कि जांच के दौरान घटनास्थल से कारतूस का एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है.
महुआ की एसडीपीओ मालती देवी ने कहा कि बेलकुंडा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में लूट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. अपराधी एक वैगनआर कार से लगभग आठ की संख्या में आये थे. जांच के दौरान घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
कार से आये थे आठ से दस अपराधी, ग्राहक बनकर बैंक में किया प्रवेश
बैंक का गेट बंद कर बैककर्मियों को पिस्टल के बल पर बनाया बंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement