Advertisement
…और इस तरह से 10वीं के छात्र अभिषेक ने बाघ एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया, जानें
सीवान : देवरिया जिले में एक छात्र की सजगता से रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. टूटे हुए ट्रैक को देखकर छात्र ने गेटमैन को समय रहते जानकारी दे दी, जिसके बाद ट्रैक से गुजर रही अप 3019 बाघ एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोक लिया गया. करीब घंटे भर बाद ट्रैक की मरम्मत […]
सीवान : देवरिया जिले में एक छात्र की सजगता से रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. टूटे हुए ट्रैक को देखकर छात्र ने गेटमैन को समय
रहते जानकारी दे दी, जिसके बाद ट्रैक से गुजर रही अप 3019 बाघ एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोक लिया गया.
करीब घंटे भर बाद ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन को रवाना किया गया. भाटपाररानी स्टेशन की सोहनपुर क्राॅसिंग से करीब सौ मीटर पहले बरौनी-गोरखपुर अप ट्रैक टूट गया था. उसी दौरान पटरी के किनारे भाटपाररानी की तरफ आ रहे कक्षा 10 के छात्र अभिषेक की नजर उस पर पड़ गयी. तब तक ट्रेन की आवाज भी उसे सुनाई दी.
इसके बाद उसने दौड़ लगा दी और गेटमैन मिथिलेश गौड़ के पास पहुंचकर उसने पूरी बात बतायी. तब तक ट्रेन के आने का सिग्नल हो जाने से गेटमैन क्राॅसिंग बंद कर चुका था. इसके बाद दोनों हाथ में लाल झंडी लेकर ट्रेन की तरफ दौड़ पड़े.
गेटमैन को लाल झंडी दिखाते देख ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी. संयोग अच्छा था कि बाघ एक्सप्रेस को भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर रुकना था. ऐसे में होम सिग्नल के पहले से ही ड्राइवर ने स्पीड कम कर रखी थी. इसके बावजूद ट्रेन का इंजन और एक बोगी टूटे हुए रेलवे ट्रैक को पार कर चुका था. सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे की इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की टीम ने करीब घंटे भर के प्रयास के बाद ट्रैक की मरम्मत की तो ट्रेन रवाना हुई.
भाटपाररानी के सहायक स्टेशन मास्टर ब्रजेश कुमार ने कहा कि 16:59 बजे अप 3019 बाघ एक्सप्रेस के आने का सिग्नल हुआ था. इसी बीच गेटमैन को छात्र ने ट्रैक के टूटे होने की जानकारी दी, जिसके बाद लाल झंडी दिखा ट्रेन को रोक लिया गया. ट्रैक की मरम्मत के बाद 18:07 बजे ट्रेन रवाना हो गयी. इस दौरान कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement