देवेंद्र मिश्र को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान पत्रकार अविनाश कुमार व संतोष कुमार भी सम्मानित
Advertisement
लोक बोलियों को लिखने-बोलने में शामिल करें : जगदीश उपासने
देवेंद्र मिश्र को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान पत्रकार अविनाश कुमार व संतोष कुमार भी सम्मानित पटना : आज अगली पीढ़ी को लोक शब्दों की जानकारी नहीं है. इसके लिए किसी बाहरी ताकत को जिम्मेदार ठहराने की बजाय हरेक व्यक्ति लिखने-बोलने में लोक भाषा का प्रयोग शुरू करे, तो हम अपनी जड़ से […]
पटना : आज अगली पीढ़ी को लोक शब्दों की जानकारी नहीं है. इसके लिए किसी बाहरी ताकत को जिम्मेदार ठहराने की बजाय हरेक व्यक्ति लिखने-बोलने में लोक भाषा का प्रयोग शुरू करे, तो हम अपनी जड़ से जुड़े रह सकते हैं. यह बात माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगदीश उपासने ने कही. वह शनिवार को विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित आद्य पत्रकार देवर्षि नारद स्मृति कार्यक्रम सह पत्रकारिता सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
इससे पूर्व उन्होंने समारोह की विधिवत शुरुआत की. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रंजीत वर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की. प्रमोद कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराया. केंद्र के सचिव डॉ संजीव चौरसिया ने भी अपने विचार रखे. इसमें केंद्र की ओर से वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र मिश्र को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान, अविनाश कुमार को केशवराम भट्ट पत्रकारिता सम्मान तथा सृजनात्मक पत्रकारिता के लिए संतोष कुमार को बाबूराव पटेल रचनाधर्मिता सम्मान प्रदान किया गया. सम्मानित किया गया. वहीं केंद्र की स्मारिका का विमोचन किया गया. समारोह का संचालन सरिता सिंह व धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के अध्यक्ष श्रीप्रकाश नारायण सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement