36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पंचायती राज के खाली पड़े 2474 पदों पर आठ जुलाई को उपचुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की स्वीकृति मांगी पटना : सूबे में पंचायती राज के खाली पड़े 2474 पदों पर उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इन पदों पर आठ जुलाई को चुनाव होंगे. जबकि, 13 जून को अधिसूचना जारी होगी. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने पंचायती राज […]

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की स्वीकृति मांगी
पटना : सूबे में पंचायती राज के खाली पड़े 2474 पदों पर उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इन पदों पर आठ जुलाई को चुनाव होंगे.
जबकि, 13 जून को अधिसूचना जारी होगी. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने पंचायती राज विभाग के सचिव को पत्र लिख कर निम्न तिथियों पर चुनाव की स्वीकृति मांगी है. आयोग द्वारा तय प्रस्ताव के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 14 से 20 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जून को होगी, जबकि 23 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में 10 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना करायी जायेगी. पंच व वार्ड सदस्य की मतगणना उसी दिन शाम छह बजे प्रखंड में की जायेगी.
पंच के सर्वाधिक 1720 पद खाली
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सूबे में पंच के सर्वाधिक 1720 पद खाली हैं. इसके साथ ही ग्राम पंचायत समिति के 614 पद, पंचायत समिति सदस्य के 46 पद, मुखिया के 39 पद, सरपंच के 45 पद और जिला परिषद सदस्य के 10 खाली पड़े पदों पर भी चुनाव कराया जाना है. त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के यह पद जन प्रतिनिधियों की मृत्यु, त्यागपत्र या अन्य कारणों से रिक्त हुए हैं.
छह जिलों में 700 से अधिक पद खाली
सचिव दुर्गेश नंदन के मुताबिक छह जिलों में ही पंचायती राज के 700 से अधिक पद खाली हैं. इनमें पटना, रोहतास (सासाराम), सारण (छपरा), सीवान, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) व कटिहार जिले शामिल हैं. इन जिलों में 100-100 से अधिक पद रिक्त हैं. इनके अलावा औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, आरा, नालंदा, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा व पूर्णिया में भी 80 से अधिक पद रिक्त हैं.
शेखपुरा में सबसे कम आठ, अरवल में 14, किशनगंजमें 16, जमुई में 17, लखीसराय में 23 और शिवहर में 24 पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें