Advertisement
बिहार : नीलम चुराने वाली स्कूल टीचर मां व बेटी गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी
सीसीटीवी से पहचान. हथुआ मार्केट के रत्नालय ज्वेलरी शाॅप में दो बार गयी थी हाथ साफ करने पटना : डाकबंगला चौराहे पर मौजूद हीरा-पन्ना ज्वेलरी शॉप से नीलम रत्न की चोरी करने मां-बेटी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की गयी. हथुआ मार्केट के रत्नालय […]
सीसीटीवी से पहचान. हथुआ मार्केट के रत्नालय ज्वेलरी शाॅप में दो बार गयी थी हाथ साफ करने
पटना : डाकबंगला चौराहे पर मौजूद हीरा-पन्ना ज्वेलरी शॉप से नीलम रत्न की चोरी करने मां-बेटी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की गयी. हथुआ मार्केट के रत्नालय ज्वेलरी शॉप में दोबारा हाथ साफ करने पहुंची सुलेखा देवी और उसकी बेटी पूजा को गिरफ्तार किया गया. सुलेखा देवी के पर्स से पुलिस ने चुराये गये नीलम रत्न को भी बरामद किया है.
पूछताछ में पता चला कि सुलेखा देवी बांकीपुर गर्ल्स कॉलेज में सीनियर टीचर हैं और उनकी बेटी पूजा ने मुंबई से फैशन डिजाइनर का कोर्स किया हुआ है. पुलिस का कहना है कि दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. दरअसल, पटना पुलिस को जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार मां-बेटी पहले भी राजधानी के कई ज्वलेरी शॉप वालों को चूना लगा चुकी हैं.
बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में सीनियर टीचर सुलेखा देवी की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को पुलिस जांच करने स्कूल पहुंची थी. ता चला है कि काफी पहले पति तारकेश्वर तिवारी की मौत हो चुकी है. सुलेखा कुमारी अपनी फैमिली के साथ स्कूल कैंपस में ही बने टीचर्स क्वार्टर में रहती हैं. इनके साथ पकड़ी गयी बेटी पूजा ने मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रखा है.
ऐसे हुई थी गिरफ्तारी
ज्वेलरी शोरूम से नीलम की चोरी दोनों मां-बेटी ने बड़ी ही साफगोई से की थी. अपने बालों से नीलम को छीपा लिया था. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में इनके कारनामें कैद हो गए थे. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस टीम को फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
इसी बीच पुलिस टीम को पता चला कि दोनों मां-बेटी हथुआ मार्केट में स्थित रत्नालय ज्वेलर्स में बैठी हुई हैं. चंद मिनटों में कोतवाली के थानेदार राम शंकर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और फिर अपने कब्जे में दोनों को ले लिया. सुलेखा कुमारी के पर्स से चोरी किए गए नीलम को पुलिस ने बरामद किया.
बच पाना है मुश्किल
पटना में अक्सर ऐसा हुआ है कि ज्वेलरी शॉप में चोरी करने गयी महिलाएं एक से दो दिन में गिरफ्तार कर ली जाती हैं. ये व्हाट्सएप के चलन में आने से हुआ है.
दरअसल ज्वेलरी शॉप के मालिक दुकान में सीसीटीवी लगाते हैं. जब कोई सामान उनके शॉप से चोरी होता है तो वह पहले अपना सीसीटीवी फुटेज खंगलाते हैं. उसमें ग्राहकों की हरकत को देखने के बाद महिला चोरनी को चिह्नित करते हैं.
इसके बाद इस फुटेज को उस व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजते हैं जिस पर ज्वेलरी की शॉप चलाने वाले सर्किल के लोग जुड़े रहते हैं. सभी दुकानदार फुटेज देखकर अलर्ट हो जाते हैं. और जैसे ही महिला दूसरी शॉप पर हाथ साफ करनी पहुंचती है, उसे फुटेज के आधार पर पुलिस की मदद से पकड़ लिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement