Advertisement
बिहार : पति को बचाने पहुंची पत्नी तो बदमाशों ने मासूम पर ढाया कहर, बच्ची को मां की गोद से छीन जमीन पर पटका
पीड़ित परिवार ने थाना पहुंच नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी बच्ची का अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है इलाज मसौढ़ी : स्थानीय थाना के कराय गांव में गुरुवार की शाम जमीन विवाद में जम कर लाठी- डंडे चले , जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.इधर, मारपीट में अपने पति को पीटते देख जब पत्नी बचाने […]
पीड़ित परिवार ने थाना पहुंच नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी
बच्ची का अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है इलाज
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के कराय गांव में गुरुवार की शाम जमीन विवाद में जम कर लाठी- डंडे चले , जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.इधर, मारपीट में अपने पति को पीटते देख जब पत्नी बचाने गयी तो बदमाशों ने उसकी गोद में रही डेढ़ वर्ष की बच्ची को छीन कर जमीन पर पटक दिया , जिससे वह चीखने लगी .बाद में सभी ने थाना पहुंच नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, मासूम घटना के बाद से चुपचाप अपनी मां की गोद में पड़ी है.
उसकी मां पुलिस के पास उस मासूम पर की गयी बर्बरता को लेकर न्याय की गुहार लगा रही थी .जानकारी के अनुसार कराय गांव के कल्लू पासवान व जीत महल दास के बीच मकान बनाने व छज्जा निकालने को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया .आरोप है कि जीत महल दास एवं पुत्र अवधेश दास के अलावा सूरज , महेश व पप्पू गुरुवार की शाम कल्लू व उसके पुत्र बहारन पासवान को आकर अचानक पीटने लगे . इस दौरान उन्होंने कल्लू की पत्नी रमरतिया देवी को भी पीट कर जख्मी कर दिया .
इधर, बहारन को पीटता देख जब उसकी पत्नी संजु देवी बचाने गयी तो आरोपितों ने संजु की गोद में रही उसकी डेढ़ साल की बच्ची रिशु को छीन कर जमीन पर पटक दिया . सभी घायलों का पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया है .वहीं,डेढ़ साल की रिशु का भी इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है1 समाचार लिखे जाने तक रिशु शांत थी. उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी.
इधर, चॉक खाने से ढाई वर्षीय बालक की मौत
नौबतपुर : गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के मोतीपुर में चॉक खा लेने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक मोहित कुमार मोहन साव का पुत्र था. बालक के मामा विकास कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास खेलने के क्रम में मोहित ने चॉक खा लिया, जो उसके गले में अटक गया.
परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये. जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर से परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक अपने मांं-बाप का इकलौता वारिस था. रो-रोकर उसकी मां बेसुध हो जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement