Advertisement
पटना : उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन को लेकर कमेटी का गठन
पटना : राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. खिलाड़ी कोटा पर इनकी बहाली करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने इनके आवेदनों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग […]
पटना : राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. खिलाड़ी कोटा पर इनकी बहाली करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने इनके आवेदनों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.
इसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी नीरज कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी ओम प्रकाश और पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी चितरंजन शर्मा शामिल हैं. यह तीन सदस्यीय कमेटी 9 से 11 मई तक सामान्य प्रशासन विभाग में इस कार्य को समाप्त करेगी. इन तीन दिनों के लिए ही संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग में की गयी है.
इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसने उत्कृष्ट खेल और संघ का चयन तय मानकों के आधार पर किया है. मानकों के अनुसार, लगातार तीन ओलंपिक गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स या एशियन गेम्स में शामिल खेल विधाओं और उनसे संबंधित भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ को चिह्नित किया गया है.
इस समिति ने अपना जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करा दिया है. इसके बाद अब खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर चयन किया जायेगा. साथ ही यह भी देखा जायेगा कि इनके खेल या संघ संबंधित एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त हैं या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement