28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कोटे की सीटों पर बच्चों से ड्रेस व किताब के पैसे मांग रहे स्कूल

पटना : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत कोटे की सीटों पर कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला लेने में कुछ प्राइवेट स्कूल आनाकानी कर रहे हैं. साथ ही नामांकन के वक्त बच्चों के स्कूल ड्रेस व किताब के लिए स्कूल राशि की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में कुछ अभिभावकों […]

पटना : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत कोटे की सीटों पर कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला लेने में कुछ प्राइवेट स्कूल आनाकानी कर रहे हैं. साथ ही नामांकन के वक्त बच्चों के स्कूल ड्रेस व किताब के लिए स्कूल राशि की मांग कर रहे हैं.
इस संबंध में कुछ अभिभावकों ने सर्व शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) से शिकायत की है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ रामसागर सिंह ने स्कूलों को सभी स्कूलों पर कोटे की सीटों के लिए चयनित बच्चों का दाखिला लेने का निर्देश दिया है. साथ ही एडमिशन सुनिश्चित कराने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में संबंधित अंचल के विद्यालय अवर निरीक्षक और संबंधित विद्याय के संकुल संसाधन क संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक को शामिल किया गया है.
कहा गया है कि स्कूल ड्रेस, किताब आदि के एवज में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के अभिभावकों से राशि की मांग की जानी आरटीई के प्रावधानों के प्रतिकूल है.
कमेटी संबंधित विद्यालयों में जाकर शिकायतों का निबटारा करेगी. इस क्रम में यदि किसी तरह की कठिनाई होती है, वह संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, या अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि आरटीई के प्रावधानों के तहत स्कूल के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके. पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर कोटे की सीटों के लिए चयनित विद्यार्थियों का जल्द से जल्द नामांकन सुनिश्चित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें