21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शिक्षकों के लिए नया फरमान, सैलरी बिल के साथ एक्टिविटी लिस्ट भेजना जरूरी, तभी मिलेगा वेतन

पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने शिक्षा में सुधार और कॉलेजों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नया फरमान जारी किया है. अब पीयू के शिक्षकों को तभी सैलरी मिलेगी जब कॉलेज सैलरी बिल के साथ एक माह में कॉलेज में हुई एक्टिविटी लिस्ट भी भेजेंगे. नये फरमान के मिलने के साथ ही कई […]

पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने शिक्षा में सुधार और कॉलेजों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नया फरमान जारी किया है. अब पीयू के शिक्षकों को तभी सैलरी मिलेगी जब कॉलेज सैलरी बिल के साथ एक माह में कॉलेज में हुई एक्टिविटी लिस्ट भी भेजेंगे. नये फरमान के मिलने के साथ ही कई कॉलेज और डिपार्टमेंट काफी मुश्किल में आ गये हैं. हालांकि कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत भी किया है.
इससे नैक में मिलेगा फायदा, डॉक्यूमेंटेशन में सुविधा मिलेगी : प्रो एनके झा ने कहा कि इससे पीयू को काफी फायदा मिलेगा. डॉक्यूमेंटेशन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि नैक में इससे काफी सहयोग मिलेगा. क्योंकि सभी विभाग और कॉलेज से कुछ भी जानकारी मांगने पर देर से मिलती है.
अगर सभी विभाग और कॉलेजों की एक्टिविटी लिस्ट पीयू के पास रहेगी तो किसी से मांगने की जरूरत नहीं है. पीयू इस डॉक्यूमेंटेशन का उपयोग नैक से लेकर अन्य कामों में भी कर सकती है. इसके लिए पीयू अलग से डॉक्यूमेंटेशन के लिए काम करेगी. सभी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी एक स्थान पर रहेगी. सॉफ्ट कॉपी को क्लाउड से साथ कंप्यूटर सिस्टम में रखा जायेगा.
इस फैसले पर हो रहा कहीं विरोध तो कहीं समर्थन : अब तक सभी कॉलेज और विभाग केवल अपने शिक्षकों की सैलरी बिल बना कर भेजते थे. अब नये नियम के आने के बाद से सभी कॉलेज बैठक कर आगे की योजना पर काम कर रहे हैं. इस फैसले का कहीं विरोध भी हो रहा है, तो कोई समर्थन में भी है.
सोमवार को पीयू ने सभी कॉलेज और पीजी डिपार्टमेंट को पत्र जारी करते हुए कहा है कि पढ़ाई के साथ-साथ एकेडमिक एक्टिविटी लिस्ट भी सभी को बनानी होगी.
इसमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है. एक्टिविटी में शिक्षकों की उपस्थिति का भी जिक्र रहना जरूरी है. अगर किसी भी कॉलेज या विभाग का सैलरी बिल के साथ एक्टिविटी लिस्ट सभी प्रूफ के साथ नहीं आयी, तो उस संस्थान की सैलरी रोक दी जायेगी. इसके साथ ही अब सैलरी 20 से 20 बनेगी, ताकि सभी शिक्षकों की सैलरी महीने के एक तारीख को मिल जाये.
हार्ड के साथ सॉफ्ट कॉपी भी देनी है : पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने कहा कि यह अच्छी पहल है. सैलरी बिल के साथ कॉलेज और विभाग को एक्टिविटी की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी भी जमा करनी होगी. एक फॉर्मेट के आधार पर इसे प्रूफ लगा कर देना होगा. इसमें कार्यक्रम का फोटो, उसमें शामिल लोगों को के हस्ताक्षर, कार्यक्रम का मीडिया कवरेज संभव हो तो, उसमें कॉलेज के शिक्षकों और स्टाफ के शामिल होने का प्रूफ भी रहेगा. बिना एक्टिविटी लिस्ट के सैलरी बिल पीयू नहीं जमा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें