36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 क्विंटल लोहा बरामद सरगना भी पकड़ा गया

पटना: दीघा के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज में लगनेवाले लाखों रुपये के लोहे को गायब किया जा रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने लोहा गायब करनेवाले गिरोह के सरगना मनोज कुमार (यदुवंशी नगर, दीघा) व अफजल (चौहट्टा, दीघा) को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से एक ट्रक में लोड सात पीस लोहे बरामद […]

पटना: दीघा के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज में लगनेवाले लाखों रुपये के लोहे को गायब किया जा रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने लोहा गायब करनेवाले गिरोह के सरगना मनोज कुमार (यदुवंशी नगर, दीघा) व अफजल (चौहट्टा, दीघा) को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से एक ट्रक में लोड सात पीस लोहे बरामद किये गये हैं, जिसका वजन लगभग 21 क्विंटल है.

एक पीस लोहा कम-से-कम तीन सौ किलो का है. बताया जाता है कि मनोज कुमार अपने ट्रक में खुद ही चालक का काम करता है. इन लोगों की गिरफ्तारी उस समय हुई, जब लोहे को ट्रक में लोड किया जा रहा था. दीघा थानाध्यक्ष अतनु दत्ता ने बताया कि गिरोह के अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. सरगना की गिरफ्तारी के साथ ही दो ट्रक भी जब्त किये गये हैं.

काफी दिनों से हो रहा था गोरखधंधा : रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए रखे लोहे को गायब करने की शिकायत कई दिनों से पुलिस के पास आ रही थी. इस गिरोह ने अब तक लाखों का लोहा गायब कर दिया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. कहां चोरी का लोहा बेचा जाता है, इसकी जानकारी पुलिस को मिली है. यही नहीं, यह भी पता चला है कि इस गिरोह के साथ रेलवे ओवरब्रिज के सामान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी व पदाधिकारी भी शामिल हैं. उन लोगों का नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें