21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के अध्यक्ष ने दिये कई निर्देश

पटना: पेसू क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सह बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें जीएम से लेकर कनीय अभियंता तक शामिल हुए. बैठक में पेसू के जीएम को […]

पटना: पेसू क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सह बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें जीएम से लेकर कनीय अभियंता तक शामिल हुए. बैठक में पेसू के जीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि फ्यूज कॉल सेंटर में शीघ्र वाहन उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें.

साथ ही सेंटर में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करें, ताकि शिकायत मिलने पर शीघ्र समाधान किया जा सके. पेसू क्षेत्र के सभी पावर सब स्टेशन के ब्रेक डाउन और ट्रिपिंग होने पर इसकी सूचना पेसू कंट्रोल रूम को करेंगे. इसका निगरानी संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता करेंगे. प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिया कि नॉर्थ बिहार व साउथ बिहार की हेल्प लाइन 24 घंटे 365 दिन कार्यरत रहेगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाये.

त्रुटिपूर्ण बिजली बिल जल्द सुधारें

इधर कंकड़बाग प्रमंडल में त्रुटिपूर्ण बिजली बिल के निष्पादन में हो रहे टालमटोल पर कार्यपालक अभियंताओं को फटकार लगायी. इस बाबत स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पांच दिनों के अंदर बिजली बिल में सुधार करवाएं. संविदा पर बहाल कामगारों को ससमय वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने व सभी पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस अभियान चलाये जाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के निदेशक (प्रशासन) जितेंद्र श्रीवास्तव समेत तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें