Advertisement
पटना : डीएल टेस्ट की तैयारी के लिए नहीं करनी होगी मशक्कत
पटना : डीएल टेस्ट की तैयारी के लिए अब आवेदकों को पहले की तरह मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और न ही टेक्सट के लिए इधर उधर भटकना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने आवेदकों की सुविधा के लिए अब डीएल टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सारे सवालों से संबंधित जानकारी अपने साइट पर अपलोड कर दी […]
पटना : डीएल टेस्ट की तैयारी के लिए अब आवेदकों को पहले की तरह मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और न ही टेक्सट के लिए इधर उधर भटकना पड़ेगा.
परिवहन विभाग ने आवेदकों की सुविधा के लिए अब डीएल टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सारे सवालों से संबंधित जानकारी अपने साइट पर अपलोड कर दी है. विदित हो कि लर्निंग लाइसेंस लेने के बाद स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने के दौरान आवेदकों को ट्रॉयल व टेस्ट देना पड़ता है.
ट्रायल में आवेदक को वाहन चला कर दिखाना पड़ता है जबकिटेस्ट के दौरान ट्रैफिक नियमों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देना पड़ता है. मुश्किल यह होती है कि ट्रैफिक से संबंधित नियमों का समन्वितसंग्रह आवेदकों को एक जगह नहीं मिलता. खासकर ट्रैफिक साइनेज की पहचान मुश्किल होती है क्योंकि पटना में सड़क पर न के बराबर ट्रैफिक साइनेज लगे हैं. सही जवाब नहीं देने पर फेल होने के डर से आवेदक दलालों की मदद लेते हैं, जिससे सिस्टम में भ्रष्टाचार फैल रहा है.
इन सब पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अब ट्रैफिक नियम व साइनेज सहित पूरे टेक्स्ट को अपने साइट पर डाल दिया है. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति महज चार पांच घंटे के अध्ययन के बाद अब डीएल टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब देने में सक्षम होगा. इससे दलाली और भ्रष्टाचार भी कम होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement