21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीटीबीसी की पुस्तकें बरामद होने के बाद प्रिटिंग प्रेस मालिक की तलाश तेज

पटना : गोपालपुर के कछुआरा रोड में छापेमारी के बाद सुनैना प्रिटिंग प्रेस का मालिक बालाजी फरार चल रहा है. उसकी तलाश चल रही है. पटना पुलिस ने उसकी तलाश में रामकृष्णानगर में छापेमारी की है. इसके अलावा उसे कई जगहों पर दबिश दी गयी है, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा है. अवैध प्रिटिंग में […]

पटना : गोपालपुर के कछुआरा रोड में छापेमारी के बाद सुनैना प्रिटिंग प्रेस का मालिक बालाजी फरार चल रहा है. उसकी तलाश चल रही है. पटना पुलिस ने उसकी तलाश में रामकृष्णानगर में छापेमारी की है. इसके अलावा उसे कई जगहों पर दबिश दी गयी है, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा है.
अवैध प्रिटिंग में जुटे अन्य कर्मचारी भी फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस को सील कर दिया है. भारी मात्रा में मिली पुस्तकों, कागज, अन्य मीशनों को भी जब्त किया है. मामले की जांच में बीडीओ, गोपालपुर के थानेदार राजेश कुमार जुटे हुए हैं. सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की दौरान बरामद की गयी किताबों की कीमत 40 करोड़ बतायी जा रही है. इसमें क्लास वन से लेकर क्लास 8 तक की पुस्तकें हैं. इसकी अवैध प्रिंटिंग में कई लोग शामिल हैं. पुलिस मामल की छानबीन कर रही है.
किताबों की प्रिंटिंग गोपालपुर में हो रही थी. लेकिन इसकी बैंडिंग कहीं और करायी जा रही थी. बैंडिंग रामकृष्णानगर में हो रही थी. अवैध रुप से छापी जा रही पुस्तकों की बिक्री खजांची रोड से हो रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यहां बतां दें कि सर्व शिक्षा अभियान की पुस्तकें छापने की लिए जीन प्रिटिंग प्रेस को टेंडर मिला था, उन्हीं लोगों ने पुलिस से शिकायत किया था कि सुनैना प्रिटिंग प्रेस अवैध रुप से किताबों की प्रिटिंग कर बाजार में सप्लाइ दे रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें