36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिए नौ जोनों में बांटा गया मलमास मेला क्षेत्र, 16 मई से राजगीर में शुरू होगा मेला, नीतीश करेंगे उद्घाटन

बिहारशरीफ : मलमास मेले की सुरक्षा व पुख्ता व्यवस्था करने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मेला क्षेत्र को नौ जाेनों में बांटा गया है. इसका नक्शा बनाया गया है, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 मई को मलमास मेले का उद्घाटन करेंगे. सीएम के 15 […]

बिहारशरीफ : मलमास मेले की सुरक्षा व पुख्ता व्यवस्था करने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मेला क्षेत्र को नौ जाेनों में बांटा गया है. इसका नक्शा बनाया गया है, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 मई को मलमास मेले का उद्घाटन करेंगे. सीएम के 15 मई को ही राजगीर पहुंचने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मेले को नौ जोनों में बांटा गया है.
नक्शा बना कर मेला क्षेत्र की सीमा तय की गयी है. इसमें भीड़ जुटनेवाले जगह का ध्यान रखा गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश पर नक्शा डीआरडीए के सहायक अभिंयता विनोद कुमार सिंह द्वारा बनाया गया है. हर जोन की जिम्मेदारी अधिकारी को दी गयी है. इसमें नियंत्रण कक्ष से लेकर छह बेड का अस्पताल, अग्निशमन दल का पंडाल भी होगा.
भव्य होगी संध्याकालीन महा आरती
पंडा समिति के सदस्यों के साथ डीएम ने बैठक की. जिला गोपनीय शाखा में हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने चल रहे सभी कार्यों का जायजा लिया.
पंडा समिति के अनुरोध पर डीएम ने सरस्वती एवं वैतरणी नदियों के लिए सफाई कार्य तथा उसमें पानी भरने का निर्देश राजगीर के वरीय उपसमाहर्ता प्रभात कुमार को दिया. सरस्वती नदी में होनेवाली संध्याकालीन महा आरती को भी भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. इसमें पंडा समिति के सदस्य भी महती भूमिका निभाएंगे.
मेला जोन पर एक नजर
ब्रह्मकुंड01
पीएचईडी कैंपर्स02
मीना बाजार जोन03
धुनिवर जोन04
सर्कस जोन 05
स्टॉल व प्रदर्शनी06
वैतरणी07
मेला थाना08
बाजार09

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें