Advertisement
बिहार : यहां चलता है भ्रूण का लिंग बताने का काला कारोबार, 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस, दो पर एफआईआर
आनंद तिवारी पटना : राजधानी में चोरी-छिपे भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे गैर कानूनी गोरखधंधे में शहर और आसपास के तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर्स लिप्त हैं. हाल ही भ्रूण लिंग जांच को लेकर हुई कार्रवाई से यह बात सामने आयी है. अकेले पटना जिले में करीब 14 ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, जिनमें लिंग परीक्षण से जुड़ी अनियमितता […]
आनंद तिवारी
पटना : राजधानी में चोरी-छिपे भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे गैर कानूनी गोरखधंधे में शहर और आसपास के तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर्स लिप्त हैं. हाल ही भ्रूण लिंग जांच को लेकर हुई कार्रवाई से यह बात सामने आयी है.
अकेले पटना जिले में करीब 14 ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, जिनमें लिंग परीक्षण से जुड़ी अनियमितता पकड़ी गयी हैं. यहां तक कि लिंग परीक्षण कराने वाली महिलाओं का नाम भी दर्ज नहीं किया जाता. इन सब को देखते हुए विभाग ने दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर एफआईआर दर्ज करायी है. 14 के खिलाफ नोटिस भी जारी किये गये हैं.
इसके अलावा कुछ और अल्ट्रासाउंड सेंटर्स की दोबारा जांच करने के आदेश दिये गये हैं. विभाग को पुख्ता हो चला है कि शहर में भ्रूण परीक्षण की गतिविधियां अभी भी चल रही हैं. जिस रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज और नोटिस जारी किये गये हैं, वह हाल ही में सिविल सर्जन कार्यालय को सौंपी गयी है.
विभागीय छापेमारी के दौरान पटना में दो ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, जिनके संचालक छापेमारी की खबर सुन कर मौके से फरार हो गये. इनमें एक धनरूआ का महारानी अल्ट्रासाउंड केंद्र है. इसके संचालक प्रिंस कुमार नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. दूसरा अल्ट्रासाउंड सेंटर फुलवारी शरीफ का त्रिलोकी इमेजिंग नाम का सेंटर है. जिस पर एफआईआर दर्ज हुई है.
14 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस
लिंग परीक्षण की शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम ने अप्रैल में लगातार कई दिनों तक छापेमार कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पटना जिले के 14 ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र पाये गये जो पीएनडीटी एक्ट के तहत गलत पाये गये.
जांच रिपोर्ट के आधार पर इनमें छह से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पास रजिस्ट्रेशन नहीं थे, जबकि केंद्रों में बिना डॉक्टर ही अल्ट्रासाउंड हो रहे थे. इसके अलावा रजिस्टर भी मेंटेन नहीं किये जा रहे थे. इनमें कुछ ऐसे भी केंद्र हैं जहां गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताने का काम चल रहा था.
इन अल्ट्रासाउंड केंद्रों से मांगा स्पष्टीकरण
मंजू अल्ट्रासाउंड (दानापुर), मां अल्ट्रासाउंड (दानापुर), बाबा अल्ट्रासाउंड (दानापुर), पुरीत हॉस्पिटल (दानापुर), संजीवनी अल्ट्रासाउंड (पटना सिटी), गंगा अल्ट्रासाउंड (पटना सिटी), त्रिलोकी इमेजिंग (फुलवारीशरीफ : एफआईआर दर्ज, संचालक फरार), पॉयनियर अल्ट्रासाउंड (फुलवारीशरीफ), सूर्यांस अल्ट्रासाउंड (फुलवारी शरीफ), मां बिंदवासनी (अल्ट्रासाउंड, बिहटा), केमी अल्ट्रासाउंड (बिहटा), महावीर अल्ट्रासाउंड (बिहटा), केयरवेल अल्ट्रासाउंड (बिहटा), महारानी अल्ट्रासाउंड केंद्र (धनरूआ : एफआइआर दर्ज, आरोपित जेल में)
नोट : अधिकतर अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर रजिस्टर मेंटेनेंस में गड़बड़ी मिली. मरीजों के नाम रजिस्टर से गायब मिले हैं. प्रेग्नेंट महिला की जांच करने का तरीका गलत और उनसे निर्धारित से अधिक फीस वसूली जा रही थी.
रंगे हाथ पकड़ा गया संचालक भेजा गया जेल
धनरूआ के पभेडी मोड़ स्थित महारानी अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा गया. धनरूआ के बीडीओ रामजी पासवान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ उदय प्रताप नारायण सिंह के संयुक्त टीम ने इस मामले को पकड़ा. टीम के अधिकारियों के मुताबिक दोनों ही प्रसूताओं का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. उसी समय संचालक को पकड़ा गया है.
क्या कहती है पुलिस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में गलत पाये जाने पर त्रिलोकी इमेजिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है, जिसका केस नंबर 284/18 है. यह मामला 16 अप्रैल को थाने में आया, जहां दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जायेगा.
– अजीत कुमार, फुलवारी थाना अध्यक्ष
क्या कहते हैं अधिकारी
भ्रूण लिंग परीक्षण होने के संदेह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम के तहत पटना जिले के अलग-अलग अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमार कार्रवाई में 14 अल्ट्रासाउंड केंद्र में पीएनडीटी एक्ट के तहत गलतियां पायी गयीं. इनमें दो ऐसे केंद्र हैं जहां टीम पहुंची तो संचालक मौके से भाग खड़े हुए. भ्रूण लिंग परीक्षण के संदेह में इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है. बाकी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा गया है.
– डॉ प्रमोद कुमार झा, सिविल सर्जन पटना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement