Advertisement
पटना : नर्सिंग होम संचालक, रिटायर्ड दारोगा व महिला के घर में चोरी
गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी इलाके की घटना पटना : गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी इलाके में तीन मंजिले मकान में रहने वाले नर्सिंग होम संचालक डा प्रभात कुमार, उनके मकान मालिक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पशुपति झा व महिला रानी कुमारी के फ्लैट से चोरों ने लाखों रुपये नकद व गहने चुरा लिए. उस मकान के तीनों […]
गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी इलाके की घटना
पटना : गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी इलाके में तीन मंजिले मकान में रहने वाले नर्सिंग होम संचालक डा प्रभात कुमार, उनके मकान मालिक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पशुपति झा व महिला रानी कुमारी के फ्लैट से चोरों ने लाखों रुपये नकद व गहने चुरा लिए.
उस मकान के तीनों फ्लैट में रहने वाले मकान मालिक के साथ ही दोनों किरायेदार अपने-अपने पैतृक घर गये हुए थे. इसी बीच शुक्रवार को डॉ प्रभात अपने सीतामढ़ी स्थित आवास से पटना लौटे और घर पर पहुंचे तो पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद वे मकान मालिक के फ्लैट में पहुंचे तो वहां भी यही स्थिति थी. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी तो उनका बेटा राकेश रौशन पहुंचा.
इसके बाद महिला रानी कुमारी भी पहुंची. छानबीन के बाद यह पाया गया कि डॉ प्रभात के फ्लैट से चोरों ने 20 हजार कैश व ढाई लाख के गहने, मकान मालिक पशुपति झा के फ्लैट से 80 हजार नकद व रानी कुमारी के फ्लैट से 20 हजार कैश चोरों ने चुरा लिया. इस संबंध में गर्दनीबाग थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. विदित हो कि चोर उन घरों को अपना निशाना बना रहे है, जिनके घर में कोई नहीं होता है. इस घर में भी कोई नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement