36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : महिला हेल्पलाइन ने करायी प्रेमी जोड़े की शादी

पटना : न शहनाई बजी, न बैंड बाजा बजा. न ही बराती दिखे. बस अग्नि के समक्ष सात फेरे हुए और पंडित जी के मंत्रोच्चारण के बीच वर-वधू ध्रुव और रितुराज एक दूसरे को वरमाला पहना कर एक दूजे के हो गये. इस विवाह का साक्षी बना महिला हेल्पलाइन. जी हां, वर-वधू ने साथ जीने […]

पटना : न शहनाई बजी, न बैंड बाजा बजा. न ही बराती दिखे. बस अग्नि के समक्ष सात फेरे हुए और पंडित जी के मंत्रोच्चारण के बीच वर-वधू ध्रुव और रितुराज एक दूसरे को वरमाला पहना कर एक दूजे के हो गये.
इस विवाह का साक्षी बना महिला हेल्पलाइन. जी हां, वर-वधू ने साथ जीने और साथ मरने की कसमें खायीं और एक दूजे के हो गये. शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां बिना बराती और बैंड बाजा के शादी रचायी गयी. महिला हेल्पलाइन इस शादी का साक्षी बना. क्योंकि वर-वधू के तीन साल के लंबे प्रेम संबंधों को शादी जैसे अटूट बंधन में बांधने का काम हेल्पलाइन की ओर से किया गया.
जबरन शादी का दबाव बनाने को लेकर की थी शिकायत : बीते 24 अप्रैल को महिला हेल्पलाइन में पहुंची युवती ने माता-पिता द्वारा जबरन शादी कराने और घर में बंधक बना कर रखने की शिकायत थाने में दर्ज करायी.
इसके बाद महिला हेल्पलाइन की ओर से युवती को पहले संरक्षण दिलाया गया. युवती ने महिला हेल्पलाइन को पत्र लिख कर बताया कि वह गायघाट की रहने वाली है. वह एम्स फुलवारीशरीफ में हॉस्पिटल अटेंडेंट के रूप में कार्यरत है.
उसी अस्पताल के डेंटल डिपार्टमेंट में एलडीसी के पद पर कार्यरत लड़का है जिसका नाम ध्रुव झा है. हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. अब हम शादी करना चाहते हैं. पर परिवार वाले पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब वह हमें नौकरी तक करने नहीं दे रहे हैं. घर में कैद कर रखा है. किसी तरह बच कर घर से आयी हूं. अब वापस गयी, तो जिंदा नहीं लौटूंगी.
तीन साल के प्रेम संबंध को लगी मुहर
प्रेम किसी बंदिशों को नहीं मानता. ऊंच-नीच, जात-पात, अमीर-गरीब जैसी तमाम बाधाओं से दूर बस प्रेम के बंधन में बंधना चाहता है. कुछ इसी तरह की बातें वर-वधू रितुराज और ध्रुव ने बतायी. उन्हाेंने बताया कि हम एक दूसरे काे बीते तीन वर्षों से जान रहे हैं.
हम शादी करना चाहते थे. पर परिजन की रजामंदी से लड़की के घर वाले तैयार नहीं हुए. साथ ही इसे घर में बंद कर रखा गया. महिला हेल्पलाइन की मदद से शादी हो रही है. लड़के के पिता जयनाथ झा ने बताया कि मैं मूल रूप से सुपौल का रहने वाला हूं. लखनऊ में इंटर कॉलेज में शिक्षक हूं. जब महिला हेल्पलाइन से फोन किया गया, तो पत्नी और बेटों के साथ बहू को लेने आये हैं. शादी बहुत ही सादगी से हो रही है, क्योंकि लड़की के माता-पिता तैयार नहीं हैं.
11 दिन अल्पावास में रही युवती : इस पर महिला हेल्पलाइन की ओर से युवती को अल्पावास में भेज दिया गया. इसके बाद युवती के माता-पिता और लड़के व उसके परिजनाें को बुलाया गया. पूरी बात बतायी गयी. महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर साधना सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार वाले मानने को तैयार नहीं थे. उसे नौकरी करने से भी रोका जा रहा था.
युवती बीते 24 अप्रैल को परिवार और भाई से सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंची थी. उसे बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा था. मामले की जांच की गयी. लड़की एम्स में काम करती है. लड़के और उसके परिजनों की सहमति से शादी करायी गयी है.
-प्रमिला कुमारी, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें