Advertisement
पटना : लीची एक्सपोर्ट को पटना एयरपोर्ट पर इस माह के अंत तक कस्टम कार्यालय
पटना : लीची एक्सपोर्ट के लिए पटना एयरपोर्ट पर इस महीने के अंत तक कस्टम कार्यालय खुलेगा. इसके लिए कार्गों एरिया में एक कमरा कस्टम विभाग को खाली करवाकर पटना एयरपोर्ट आॅथिरिटी ने दिया है. इसमें फर्नीचर आदि लगवाने का काम चल रहा है. इस महीने के अंत तक कस्टम कार्यालय काम करने लगेगा. यह […]
पटना : लीची एक्सपोर्ट के लिए पटना एयरपोर्ट पर इस महीने के अंत तक कस्टम कार्यालय खुलेगा. इसके लिए कार्गों एरिया में एक कमरा कस्टम विभाग को खाली करवाकर पटना एयरपोर्ट आॅथिरिटी ने दिया है. इसमें फर्नीचर आदि लगवाने का काम चल रहा है. इस महीने के अंत तक कस्टम कार्यालय काम करने लगेगा.
यह कार्यालय पटना एयरपोर्ट प्रबंधन के आग्रह पर कस्टम विभाग खोल रहा है और इससे विदेशों को भेजे जानेवाले लीची के पैकेट की जांच और उन्हें कस्टम क्लीयरेंस देना आसान हो जायेगा. लीची जेट एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली और वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट से यूएई, अरब, ईरान, इराक समेत कई खाड़ी देशों में भेजा जाएगा. जर्मनी, ब्रिटेन और यूरोप के कुछ देशों में भी इसे भेजने की तैयारी चल रही है. जून के पहले सप्ताह से लीची का निर्यात शुरू हो जायेगा. विदेशों के साथ साथ हवाई मार्ग से इसे देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जायेगा.
स्टोरेज के लिए चीलर वाहनों का होगा इस्तेमाल
पटना एयरपोर्ट के वर्तमान कार्गों एरिया के महज 250 वर्गमीटर में फैले होने के कारण यहां एक एयरलाइन को 40-50 वर्गमीटर का क्षेत्र ही कार्गों कार्यालय और स्टोर के लिए उपलब्ध है. ऐसे में जेट एयरलाइंस के लिए विमान में लोडिंग से पहले लीची का स्टोरेज मुश्किल होगा.
समस्या से निबटने के लिए निर्यात करने वाली कंपनी ने चीलर वाहनों के इस्तेमाल का निर्णय लिया है. इसमें लीची लाकर पहले ही कार्गों के सामने लगा दिया जायेगा और दो घंटे पहले यह कस्टम क्लीयरेंस और विमान में लोड करने के लिए चीलर से बाहर निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement