Advertisement
बिहटा से फुलवारी तक गोलीबारी
कुत्ते को भी मारी गोली, बरात में नाच के दौरान बरसायीं गोलियां फुलवारीशरीफ/ बिहटा : अपराधियों ने बेखौफ होकर बिहटा से फुलवारी तक गोलीबारी कर जम कर तांडव मचाया. गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की खबर है. इतना ही नहीं अपराधियों की गोली से एक कुत्ता भी जख्मी हो गया है. पूरा मामला […]
कुत्ते को भी मारी गोली, बरात में नाच के दौरान बरसायीं गोलियां
फुलवारीशरीफ/ बिहटा : अपराधियों ने बेखौफ होकर बिहटा से फुलवारी तक गोलीबारी कर जम कर तांडव मचाया. गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की खबर है. इतना ही नहीं अपराधियों की गोली से एक कुत्ता भी जख्मी हो गया है. पूरा मामला बिहटा के गोड़ना गांव में जमीन विवाद से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक जानीपुर थाना के सरैयां गांव में मनोज कुमार उर्फ टुनटुन सिंह की बेटी की शादी में नाच का कार्यक्रम था.
गोढ़ना से सिद्धनाथ के बेटे अजीत कुमार की बरात जानीपुर के सरैयां आयी हुई थी. खाना-पीना के बाद दूल्हे को शादी के लिए मंडप में ले जाया गया. इसी दौरान नाच के दौरान ही अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. नकाबपोश दो युवक मुकेश सिंह को खोज रहे थे, लेकिन यहां गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
बिहटा थाना के गोढ़ना गांव से जुड़ा है मामला
पुलिस सूत्रों से पता चला कि मामला बिहटा थाना के गोढ़ना गांव से जुड़ा है. मंगलवार को बिहटा के गोढ़ना गांव में जमीन विवाद को लेकर मुकेश सिंह के घर पर अपराधियों ने जम कर गोलीबारी की. इस दौरान उसके पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी.
वहीं, मुकेश सिंह के घर पर नहीं होने और बरात जाने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी जानीपुर थानां के सरैयां गांव बरात में पहुंच गये. बरात में भी अपराधियों ने जम कर गोलीबारी की. गोलीबारी में गोढ़ना निवासी महेश सिंह के पुत्र विष्णुदेव कुमार और एक मजदूर को लगी गोली.
घायल मजदूर मधुबनी का बताया जा रहा है. बरात में गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गयी और नाच देख रहे लोग भाग खड़े हुए. घायल महेश सिंह के पुत्र विष्णुदेव कुमार को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है, जबकि मजदूर को गोली छूते हुए निकल गयी.
घटना की जांच करने जानीपुर थाना पुलिस सरैयां पहुंची. घायल विष्णुदेव के पिता महेश सिंह ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. उन्हें सुबह में मोबाइल से खबर मिली की बरात में उनके बेटे को गोली लगी है. जानीपुर थानाप्रभारी अर्जुन कुमार मिश्र ने बताया की घटना का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस मामले में बभनपुरा के एक युवक का नाम भी सामने आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement