28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्रो-कबड्डी नीलामी में इस बार कई बनेंगे करोड़पति, ये थे सीजन-5 के रेडिंग में हीरो

कबड्डी : मई के अंतिम सप्ताह में होनेवाली नीलामी में सर्विसेज और फिट खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजरें पटना :19 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इस बार टीमों के मालिक सर्विसेज और 18-25 वर्ष के उम्रवाले फिट खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाहते है. […]

कबड्डी : मई के अंतिम सप्ताह में होनेवाली नीलामी में सर्विसेज और फिट खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजरें

पटना :19 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इस बार टीमों के मालिक सर्विसेज और 18-25 वर्ष के उम्रवाले फिट खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाहते है. पिछले पांच सीजन में दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी इस लीग कई प्रयोग किये जा रहे हैं.

हालांकि छठे सीजन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मई के अंतिम सप्ताह में होनेवाली नीलामी में खिलाड़ियों पर खर्च की जानेवाली राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. चार करोड़ रुपये ही रखा गया है. फ्रेंचाइजी पिछली बार के प्रदर्शन का आकलन करते हुए पैसा खर्च करेंगी, तो कई के करोड़पति बनने की पूरी उम्मीद है.

पिछली बार इन पर पैसों की बारिश

खिलाड़ी राशि (लाख) टीम

नीतिन तोमर 93 यूपी

रोहित 81 बेंगलुरु

मंजीत चिल्लर 75.50 जयपुर

सुरजीत 73 बंगाल

शेलवामनि 73 जयपुर

विदेशी खिलाड़ियों की कीमत

जैंग कु ली 80.30 बंगाल

मेराज शेख 57.75 दिल्ली

अबजोर 50 गुजरात

मग्सोदलु 31.80 दिल्ली

फरहाद 29 तेलुगू

ये थे सीजन-5 के रेडिंग में हीरो

रैंक खिलाड़ी टीम अंक

1 प्रदीप पटना 369

2 रोहित बेंगलुरु 219

3 अजय तमिल 213

4 मोनू पटना 191

5 मनिंदर बंगाल 190

टैकल में इन्होंने कायम की बादशाहत

1 सुरेंद्र नड्डा हरियाणा 80

2 सुरजीत बंगाल 76

3 विशाल तेलुगू 71

3 जयदीप पटना 71

5 अबजोर गुजरात 65

पाइरेट्स का इस बार होमग्राउंड होगा पटना

पिछली बार पटना पाइरेट्स ने रांची में मैच खेला था, लेकिन इस बार वह अपने होमग्राउंड पर ही खेलती नजर आयेगी. टीम के सीईओ पवन राणा ने नीलामी पर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि लीग समाप्त होने के बाद कम मैच के कारण खिलाड़ी शारीरिक रूप से अनफिट हो जाते है. उम्र बढ़ने के बाद प्रो-कबड्डी लीग में बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल है.

हालांकि सर्विसेज खिलाड़ी पूरे साल केवल कबड्डी खेलते है. उनके पास फिटनेस के साथ-साथ अनुभव भी होता है. इसलिए इनपर भरोसा किया जा सकता है. इस बार पटना का कैंप दिल्ली में सितंबर में लगाया जा सकता है. चार खिलाड़ियों के रिटने करने पर कहा कि मुझे छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार रहता, तो मैं छह करता. हमारे टीम के लिए रिटेन किये हुए सभी खिलाड़ी महत्वपूर्ण है. खासकर प्रदीप नरवाल से बहुत उम्मीदें है.

इन चार के अलावा हमारे पास तीन न्यू यंग प्लेयर (एन‍वाईपी) भी हैं, जिनके साथ टीम ने पिछले वर्ष दो वर्षों का करार की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बिहार का खिलाड़ी नीलामी में आता है, तो उसे पटना पाइरेट्स की टीम खरीदना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें