धनराज मास्टरमाइंड
Advertisement
पीरबहोर थाने में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
धनराज मास्टरमाइंड पटना : पीरबहोर थाने के जीएम रोड पर नकली इंजेक्शन बरामदगी मामले में पटना फार्मा हाउस के गुलाम रब्बानी, रॉय मेडिकल के दीपू पासवान, मंजीत कुमार, अमन इंटरप्राइजेज के कमलेंदू, रमेश कुमार व विकास कुमार और मनीष शर्मा व धनराज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से कमलेंदू, विकास, गुलाम […]
पटना : पीरबहोर थाने के जीएम रोड पर नकली इंजेक्शन बरामदगी मामले में पटना फार्मा हाउस के गुलाम रब्बानी, रॉय मेडिकल के दीपू पासवान, मंजीत कुमार, अमन इंटरप्राइजेज के कमलेंदू, रमेश कुमार व विकास कुमार और मनीष शर्मा व धनराज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से कमलेंदू, विकास, गुलाम रब्बानी, मनीष शर्मा व दीपू पासवान गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि रमेश, धनराज व मंजीत कुमार फिलहाल फरार है. इसमें धनराज ही मास्टरमाइंड है.
यह संपतचक बैरिया का रहने वाला है. धनराज ही दवा कारोबारी मनीष को इंजेक्शन देता था . मनीष के माध्यम से अमन इंटरप्राइजेज में पहुंचता था और अमन इंटरप्राइजेज से पटना फार्मा हाउस व रॉय मेडिकल में जाता था. धनराज ही वह नकली इंजेक्शन उपलब्ध कराता था. अब धनराज के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि नकली इंजेक्शन बनाने की जगह कहां है. गौरतलब है कि गुरुवार को जीएम रोड पर स्थित तीन दवा दुकानों पर छापामारी के दौरान नकली इंजेक्शन मिले थे.
इस मामले में तब पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
पांचों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने दिया आवेदन : गोविंद मित्रा रोड में बरामद हुए नकली इंजेक्शन के कारखाना तक पहुंचने के लिए पकड़े गये कामलेंदू, विकास कुमार, दीपू , मनीष व गुलाम को पटना पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए शुक्रवार को आवेदन दे दिया गया है. संभवत: सोमवार को उन सभी को रिमांड पर लेने की अनुमति मिल जायेगी और फिर उनसे इस बिंदु पर पूछताछ की जायेगी कि वे लोग इंजेक्शन लेने के बाद उसे कैसे खपाते थे. इसमें उनके साथ कौन-कौन लोग है.
पुलिस इन लोगों से यह जानना चाहती है कि आखिर उनका कारखाना कहां है, जहां नकली इंजेक्शन बनते है. हालांकि धनराज के बिषय में बताया जाता है कि वहीं इसके संबंध में जानता है. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद काफी जानकारी पुलिस को हाथ लग सकती है. इसके लिए आवेदन न्यायालय में दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement