Advertisement
मोकामा : जाम में फंसी एंबुलेंस व दूल्हे की कार
तीन दिनों से कायम है जाम का सिलसिला मोकामा : मोकामा में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को एनएच 80 और 31 पर जाम लगा रहा. जाम में एंबुलेंस व दूल्हे के वाहन घंटों फंसे रहे. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखा कर सबसे पहले आपात सेवा वाले वाहनों को जाम से बाहर निकाला. दरअसल गुरुवार की […]
तीन दिनों से कायम है जाम का सिलसिला
मोकामा : मोकामा में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को एनएच 80 और 31 पर जाम लगा रहा. जाम में एंबुलेंस व दूल्हे के वाहन घंटों फंसे रहे. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखा कर सबसे पहले आपात सेवा वाले वाहनों को जाम से बाहर निकाला. दरअसल गुरुवार की दोपहर में पुलिस ने कई घंटे मशक्कत के बाद एनएच पर यातायात को सामान्य किया था, लेकिन गुरुवार की देर रात में ही बाटा मोड़ के पास ओवरटेक करने से फिर जाम लग गया. इससे एनएच 80 पर मरांची तक और एनएच 31 पर शिवनार के पास तक वाहनों की कतार लग गयी.
शादी समारोह में जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग की तलाश में भटकते रहे. शुक्रवार की सुबह स्कूली बसों को जाम की वजह से बीच रास्ते से ही लौटना पड़ गया. जाम में फंसे लोग भोजन-पानी के लिए मोहताज हो गये. दोपहर में करीब 12 बजे तक वाहनों का वनवे परिचालन शुरू कराया गया. इस संबंध में हथिदह थानेदार ने बताया कि बेगूसराय के बीहट के पास जाम लग रहा है. इससे राजेंद्र सेतु से होकर बाटा मोड़ तक यातायात बाधित हो रहा है.
इधर, ग्रामीणों का कहना है था शादी समारोह में जाने वाले वाहनों का दबाव बढ़ गया है. वहीं, बाटा मोड़ के पास निर्माणाधीन सड़क पर वनवे की वजह से जाम लग रहा है. जल्दीबाजी के चक्कर में छोटे वाहन चालक ओवरटेक करते हैं. इस कारण जाम लग जा रहा है. रात्रि में जाम हटाना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement