27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : धनरूआ में शिक्षक स्कूल नहीं आते, बच्चों को पढ़ाती है रसोइया

मसौढ़ी :कहने व प्रखंड शिक्षा कार्यालय की नजरों में धनरूआ का प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के लिए पदस्थापित हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक समेत तीनों शिक्षक अक्सर स्कूल नहीं आते . कभी- कभार एक शिक्षक आते भी हैं, तो उनके आने-जाने का समय निर्धारित नहीं है .इस स्थिति में […]

मसौढ़ी :कहने व प्रखंड शिक्षा कार्यालय की नजरों में धनरूआ का प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के लिए पदस्थापित हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक समेत तीनों शिक्षक अक्सर स्कूल नहीं आते .
कभी- कभार एक शिक्षक आते भी हैं, तो उनके आने-जाने का समय निर्धारित नहीं है .इस स्थिति में विद्यालय में बच्चे बैठे रहें इस लिहाज से रसोइया जिसे भोजन बनाकर बच्चों को देना है, वह उन्हें शिक्षा देती है .इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने बीईओ समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की. बीते तीन दिन पूर्व तो ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने इसकी जांच प्रखंड कृषि पदाधिकारी से भी करायी थी.
उस वक्त भी शिक्षक विद्यालय से नदारद थे और रसोइया ही बच्चों को पढ़ा रही थी .इन सब के बावजूद स्थिति में कोई सुधार होता नहीं देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों बुधवार को पहले विद्यालय पर ही हंगामा किया, फिर वे पास स्थित बीडीओ के कक्ष पर पहुंच गये . इधर, इससे आजिज आकर बीडीओ ने ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र सिंह को तलब किया . प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फटकार लगाने के बाद बीडीओ ने उन्हें इस संबंध में उक्त शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना देने को कहा.
को-ऑर्डिनेटर से दो िशक्षकांे की मांगी िरपोर्ट
बीईओ ने प्रधानाध्यापक का वेतन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया. साथ ही प्रभारी को-ऑर्डिनेटर ललन प्रसाद से उन दो शिक्षकों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसर से ठीक सटे गांव जलालपुर में प्राथमिक विद्यालय स्थित है .जहां करीब एक सौ छात्र नामांकित हैं .
वहीं, उन्हें शिक्षा देने के लिए प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र झा समेत शीला देवी एवं सरफराज अहमद दो शिक्षक पदस्थापित हैं . ग्रामीण हरतखित पासवान, बंगाली पासवान, कुंदन कुमार ,राधे पासवान एवं पप्पू कुमार समेत अन्य का आरोप है कि तीनों शिक्षकों में से प्रधानाध्यापक व शीला देवी अक्सर विद्यालय नहीं आते .सप्ताह में एकाध बार आ गये, तो बहुत , लेकिन उपस्थिति प्रतिदिन की बनी होती है .
वहीं, एक शिक्षक सरफराज विद्यालय आते तो हैं, लेकिन उनके आने- जाने का समय निर्धारित नहीं है .बुधवार को भी केवल सरफरज अहमद ही विद्यालय आये .इधर, ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक के नहीं आने की स्थिति में बच्चे बाहर नहीं जाएं और स्कूल में ही बैठे रहें इसके लिए रसोइया संजू देवी के द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाता है. ग्रामीणों ने बुधवार को हंगामा किया व बीडीओ के पास जाकर इसकी शिकायत की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें