पटना : अंकल याद रखें, आपके परिवार को आप की ज्यादा जरूरत है, अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें और अत्यधिक स्पीड में वाहन न चलायें…जैसे संबोधनों से मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन स्कूली बच्चे राजधानी के कई चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से नियमों का पालन करने का अनुरोध करते दिखें. बच्चों का समूह अंकल गाड़़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, धीरे चले, संयम से चले, बिना लाईसेंस के गाड़ी नहीं चलायें जैसे अनुरोध करते भी दिखें.
बच्चों ने निकाली जागृति रैली : होली विजन इंटरनेशनल स्कूल, मितन घाट, गुरहटा, पटना सिटी के बच्चों ने बैण्ड बाजा के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाल कर लोगों को जागृत किया. होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बाल श्रृंखला का आयोजन किया. बच्चों ने वाहन चालकों से हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल चलाने, सीट बेल्ट लगा कर चार पहिया वाहन चलाने तथा आगे सीट पर सीट बेल्ट लगाकर बैठने का अनुरोध किया.
मीठापुर बस स्टैंड व ट्रांसपोर्ट नगर में आंख जांच शिविर
जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन, पटना द्वारा मीठापुर बस स्टैण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, राष्टीय उच्च पथ स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक टाटा पार्क टेंपु स्टैंड में मंगलवार को भी एम्स के डॉक्टरों द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर जारी रही, जिसमें दर्जनों ऑटो चालकों ने अपने नेत्र की जांच करवाई.
58 वाहनों से वसूला गया 2.05 लाख जुर्माना
जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 58 वाहनों से 2.05 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया. इसमें 45 दो पहिया और चार पहिया वाहनों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण 30,300 रुपये और 13 बड़ी वाहनों से 1,73,020 रुपये का जुर्माना जिला परिवहन टीम ने वसूला.