पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सूबे के 122 व्यापार मंडल सहयोग समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से कुछ समितियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जबकि कुछ का कोरम के अभाव में निर्वाचन पूरा नहीं हो पाया था.
प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी फूल सिंह ने इस संबंध में 35 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 26 मई को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के प्रबंधक या सचिव 9 मई तक सदस्यता सूची संबंधित जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध करा देंगे. सूची का सत्यापन कर 11 मई तक तैयार किया जायेगा. 14 मई ड्राफ्ट प्रकाशित कर सार्वजनिक स्थलों पर दावा-आपत्ति के लिए प्रदर्शित होगा. 26 मई को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. वहीं, प्राधिकार ने विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चुनाव को लेकर 30 मई की तिथि निश्चित कर दी है.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी के मुताबिक 04 मई को इसके लिए विहित प्रपत्र में सूचना का प्रकाशन कर दिया जायेगा. 19 को नामांकन की प्रक्रिया होगी. 21 को स्क्रूटनी के बाद 22 मई तक नामांकन वापस लिया जायेगा. आवश्यक होने पर 30 मई को चुनाव व मतगणना करायी जायेगी.