Advertisement
बिहार : तपिश बढ़ी, चलने लगी लू, फिर पारा 40 के पार, 26 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम, जानें
पटना : शहर में गर्मी लगातार बढ़ रही है. बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री के आस पास रहने लगा है. रविवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. अब […]
पटना : शहर में गर्मी लगातार बढ़ रही है. बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री के आस पास रहने लगा है. रविवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. अब न्यूनतम पारा भी अधिक सामान्य से तीन-चार डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.
जाे पूरे दिन गर्मी का कारण बना रहेगा. इसके अलावा हवा गर्म पछुआ चल रही है, जिसकी रफ्तार औसत रूप से दस से 12 किमी प्रति घंटा है. इस कारण लोगों को लू का एहसास होना शुरू हो गया है. मौसम केंद्र के अनुसार भले ही इसे अभी लू का दर्जा नहीं दिया जा रहा है, लेकिन गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ दी है.
26 अप्रैल के बाद आयेगा बदलाव
मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी सहित पूरी बिहार में एक बार फिर से बदलाव आयेगा. साइक्लोनिक सिस्टम में परिवर्तन के कारण इस दौरान आंधी, तूफान व गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इसका असर 26अप्रैल से शुरू हो जायेगा. जो दो दिन दिनों तक रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आयेगी, जो लोगों के लिए राहत की बात रहेगी, हालांकिइससे पहले चार दिनों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement