Advertisement
पटना :मई के दूसरे सप्ताह तक आयेगा इंटर का रिजल्ट
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार भी इंटर का रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है. माना जा रहा है कि पहले केंद्रों पर लेट से कॉपियां पहुंचने अौर फिर उसके बाद शिक्षकों की कमी आदि कई कारणों से इंटर का परिणाम इस बार भी समय पर जारी नहीं हो सकेगा. […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार भी इंटर का रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है. माना जा रहा है कि पहले केंद्रों पर लेट से कॉपियां पहुंचने अौर फिर उसके बाद शिक्षकों की कमी आदि कई कारणों से इंटर का परिणाम इस बार भी समय पर जारी नहीं हो सकेगा. कॉपी मूल्यांकन में देरी के कारण इंटर के रिजल्ट पर भी पड़ रहा है.
हालांकि सूत्रों की मानें तो कॉपियों की जांच पूरी कर ली गयी है.टॉप 20 टॉपर छात्रों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. बीते वर्ष इंटर का परिणाम 30 मई को घोषित कर दिया गया था. इस वर्ष उससे पहले रिजल्ट जारी करने की बात कही जा रही थी. इस बार पहली बार आंसर शीट में ओएमआर शीट की भी व्यवस्था की गयी थी. इसमें लाखों की संख्या में बच्चों द्वारा ओएमआर शीट भरने के दौरान गलतियों की शिकायत सामने आयी है. इससे उनके प्रमाण पत्रों का मिलान किया जा रहा है. त्रूटियों में सुधार के लिए 100 से अधिक शिक्षक लगाये गये हैं, ताकि रिजल्ट तैयार करने से पूर्व होने वाले त्रुटियों में सुधार हो सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बार 50 फीसदी प्रश्न ओएमआर शीट पर पूछे गये थे. उसकी जांच हो गयी है. पर कई प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा कर पड़ रहा है. इसमें अोएमआर शीट से लेकर फ्लाइंग शीट व अवार्ड शीट की स्क्रूटनी की जा रही है. मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित हो जायेगी.
– आनंद किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement